आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है। इसने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन कर तहलका मचा दिया है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। बहुत से लोगों का मानना है कि यह रणवीर की कमबैक मूवी बन गई है। हालांकि, एक्टर ने अभी तक फिल्म की सक्सेस के बाद न कोई पार्टी की, न कोई इंटरव्यू और न ही सोशल मीडिया पर कोई जश्न मनाने वाली पोस्ट की।

वहीं, रणवीर सिंह ने जब ‘धुरंधर’ की रिलीज से पहले इसका प्रमोशन किया था, तब उन्होंने फिल्म को लेकर काफी चीजें शेयर की थी। इसका खुलासा हाल ही में पैपराजी वरिंदर ने एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने बताया कि जब वह रणवीर से मिले थे, तो अभिनेता ने उनसे क्या कहा था।

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर के लॉन्ग वीकेंड पर एन्जॉय करें ये थ्रिलर फिल्म, आखिर तक सस्पेंस का तड़का लगाएगी मूवी

रणवीर को लेकर क्या बोले वरिंदर

प्रमोशन इवेंट के दौरान रणवीर से कई बार मिलने वाले पैपराजी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने हिंदी रश द्वारा आयोजित राउंड टेबल पर बताया कि एक्टर ने उन्हें फिल्म में किए गए अपने प्रयासों के बारे में बार-बार बात की थी। वरिंदर ने कहा, “धुरंधर बिल्कुल नई है, इसलिए मुझे यह अच्छी तरह से याद है।

प्रमोशन के दौरान मैं रणवीर सिंह से दो बार मिला। जब पीआर ने मुझे उनसे मिलवाया, तो उन्होंने मुझसे सिर्फ एक लाइन कही कि पाजी, मैंने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है। फिर जब मैं उनसे दोबारा मिला, तो उन्होंने वही बात दोहराई कि पाजी, मैंने सच में बहुत मेहनत की है।”

रणवीर ने घटाया वजन

वरिंदर ने आगे कहा, “रणवीर ने मुझे बताया कि उन्होंने इस रोल के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया और फिर घटाया। सच कहूं तो, जब मैंने फिल्म देखी और थिएटर से बाहर निकला, तो मुझे इसमें शामिल हर एक व्यक्ति की मेहनत लगी। मैंने तुरंत रणवीर को मैसेज करके कहा कि मुझे फिल्म बहुत पसंद आई। तब भी उनका जवाब सिर्फ इतना था कि मैंने बहुत मेहनत की है। मैंने उनसे कहा कि मेरा मन कर रहा है कि आकर उन्हें गले लगा लूं।”

यह भी पढ़ें: ‘पूरी इंडस्ट्री उनके स्वभाव से वाकिफ है’, जया बच्चन के ‘गंदी पैंट’ बयान पर पैपराजी ने की खुलकर बात, बोले- हम हमेशा जया जी बुलाते हैं