बॉलीवुड में अक्सर चर्चा का विषय केवल रिश्ते, अफेयर या सितारों की फीस तक ही सीमित रहती है। लेकिन इंडस्ट्री में कई ऐसे भी अनुभव हैं जो छुपे रहते हैं। वरिष्ठ पत्रकार सिमी चंदोक ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट Verinteresting में बॉलीवुड के कुछ असहज सच उजागर किए हैं।
सिमी के अनुसार, अगर कोई हीरो या हीरोइन अपने समलैंगिक या बाइसेक्सुअल होने का खुलकर खुलासा करे, तो स्क्रीन पर उनके रोमांस को दर्शक उसी तरह स्वीकार करेंगे या नहीं, इसकी चिंता रहती है।
सिमी ने कहा कि कई डायरेक्टर्स भी ऐसे हैं जिनके बारे में सब जानते हैं कि वे गे हैं। लेकिन अगर डायरेक्टर अपनी सेक्सुअलिटी खुलकर बताए, तो कई बड़े एक्टर्स उनके साथ काम करने से कतराते हैं। इसका कारण है कास्टिंग काउच का डर।
हर 10 मिनट में नया खुलासा, OTT पर गलती से भी मिस ना करें टॉप IMDb रेटिंग वाली ये थ्रिलर फिल्म
उन्होंने यह भी बताया कि कई एक्टर्स ने अपने संघर्ष के दिनों में ऐसे अनुभव साझा किए हैं।
रणवीर सिंह ने करीब एक दशक पहले NDTV से कहा कि एक डायरेक्टर ने उन्हें पोर्टफोलियो दिखाने के बहाने बुलाया, लेकिन असल में उन्होंने शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। रणवीर ने मना किया और भाग गए।
वहीं आयुष्मान खुराना ने Pinkvilla को बताया कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें ‘लीड रोल’ देने के लिए गलत पेशकश की, जिसे उन्होंने साफ मना कर दिया।
Dhurandhar: ‘दिमाग चकरा गया’, विवेक अग्निहोत्री ने ‘धुरंधर’ की तारीफ, बोले- मैंने यह फिल्म…
सिमी ने शाहरुख खान और करण जौहर की नजदीकी का भी जिक्र किया। जब उनकी दोस्ती पर सवाल उठे, तो SRK ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह ‘ट्राई-सैक्सुअल’ हैं, जिससे सारी अफवाहें तुरंत दब गईं।
इस तरह, बॉलीवुड में समलैंगिकता और कास्टिंग काउच जैसी समस्याएं आज भी मौजूद हैं, और कई एक्टर्स इन खुलासों से डरते हैं।
