अभिनेता रनवीर सिंह ने आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली अभिनेताओं से बेहतरीन अभिनय करवाना जानते हैं। बता दें कि रनवीर और भंसाली तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने ‘गोलियों की रासलीला : रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में साथ काम किया था।
एक इंटरव्यू में रनवीर ने कहा, “अगर मैं यह कहूं कि भंसाली अभिनेताओं के साथ कैसे काम करते हैं, तो मेरे पास इसके लिए शब्द नहीं होंगे। उनका अभिनेताओं से शानदार अभिनय करवाना अद्वितीय है।”
बॉलीवुड के 31 वर्षीय अभिनेता ने भंसाली को हिंदी फिल्म जगत का सर्वश्रेष्ठ फिल्मकार बताया। रणवीर ने कहा, “मैं उन्हें हिंदी फिल्म जगत का सर्वश्रेष्ठ फिल्मकार मानता हूं। ऐसी कुछ चीजें हैं, जो केवल वही कर सकते हैं।”
इस फिल्म में रणवीर के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर को प्रमुख भूमिकाओं में देखा जाएगा। इस फिल्म में अपने-अपने लुक के लिए शाहिद और रनवीर ने खूब मेहनत की है। दोनों ने ही अपनी बॉडी पर काफी काम किया। शाहिद और रनवीर एक टफ वर्कआउट शेड्यूल फॉलो कर रहे हैं ताकि उनके लुक में कोई कमी ना रह जाए। रनवीर सिंह की दाढ़ी और सुरमा देखें तो एक अंदाजा लगा सकते हैं कि वह इस फिल्म में कैसे नजर आने वाले हैं।





