रणवीर शौरी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस वक्त उनके कई बयान सुर्खियों में हैं। बिग बॉस के शो में उन्हें कई बार कहते देखा गया कि उनके पास काम नहीं है, हालांकि कुछ दिन पहले ही उनकी वेब सीरीज ‘शेखर होम’ ओटीटी पर रिलीज हुई है। अब उन्होंने इंटरव्यू में कहा है कि उनके पास काम नहीं है और अगर उन्हें मजदूरी भी करनी पड़े तो वो करेंगे।
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रणवीर ने कहा कि वो लोगों से काम मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें अच्छे रोल नहीं मिल रहे। उन्होंने कहा, “मैं लगातार लोगों से काम मांग रहा हूं, मेरे पास मैनेजमेंट टीम नहीं हैं, जिसकी बदौलत घर बैठे काम मिल सके। मैं खुद लोगों के पास जाकर काम मांग रहा हूं, लेकिन मुझे वैसे रोल मिल नहीं रहे हैं।”
रणवीर शौरी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं, लेकिन अब उन्हें काम मिलना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें एक्टिंग में काम नहीं मिलता तो वो कोई भी काम कर सकते हैं। वो फिल्म मेकिंग और सिंगिंग भी कर सकते हैं। उन्हें इनमें से कुछ भी करने का मौका मिले, वो इसके लिए तैयार हैं।
रणवीर को नहीं काम करने में शर्म
रणवीर ने कहा कि वो किसी भी तरह का काम करने के लिए तैयार हैं और उन्हें इसमें कोई शर्मिंदगी नहीं। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो वो स्पॉट बॉय भी बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर बुरा वक्त आया तो वो मजदूरी भी कर लेंगे, बस उनका घर चलना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह काम करने में मुझे बुरा नहीं लगेगा। मेरा एक उसूल रहा है कि मुझे पेमेंट टाइम से मिलना चाहिए। मैं इसके लिए आवाज भी कई बार उठा चुका हूं।”
आपको बता दें कि रणवीर शौरी अपने विचारों को खुलकर बोलने में कभी हिचकिचाते नहीं हैं। उन्होंने बिग बॉस में कहा था कि वो कॉन्टेक्ट बनाए रखने में अच्छे नहीं हैं, शायद ये ही कारण है कि वो इंडस्ट्री में सरवाइव नहीं कर पाए। इसके अलावा पूर्व में उनकी प्रेमिका रहीं पूजा भट्ट के पिता और फिल्ममेकर महेश भट्ट को लेकर भी बड़ा बयान दे चुके हैं।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि पूजा भट्ट से ब्रेकअप के बाद उनके खिलाफ चीजें की गईं। महेश भट्ट ने इंडस्ट्री के लोगों को उनके खिलाफ किया और इस कारण उन्हें काम मिलना बंद हो गया।