यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता को लेकर अश्लील टिप्पणी की थी, जिस पर काफी विवाद हुआ। इसके बाद उन पर एफआईआर तक हुई। हालांकि, उस समय रणवीर ने वीडियो और पोस्ट कर माफी मांग ली थी, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। अब उस कंट्रोवर्सी के बाद यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने काम को लेकर अपडेट दिया है। चलिए जानते हैं कि रणवीर ने क्या कहा है।
इंस्टाग्राम पर किया रणवीर ने पोस्ट
सबसे पहले रणवीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की। इन फोटोज में उनके साथ कई अन्य लोग भी दिखाई दिए और तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मेरे प्रियजनों को धन्यवाद, धन्यवाद यूनिवर्स। एक नया चैप्टर शुरू होता है, पुनर्जन्म। इसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने काफी सारी चीजें शेयर की और माफी भी मांगी।
रणवीर ने सभी को कहा शुक्रिया
रणवीर ने वीडियो का नाम ‘चलो बात करते हैं’ रखा। इसके बाद उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, “नमस्ते दोस्तों, पहले तो ये कहना चाहूंगा कि सभी सभी समर्थकों और सभी शुभचिंतकों को थैंक्यू। आपके पॉजिटिव मैसेज ने मुझे और मेरे परिवार को बहुत ज्यादा मदद की, क्योंकि यह फेज बहुत मुश्किल था। खुलेआम ऐसे ऑनलाइन धमकियां, ऑनलाइन इतनी नफरत मिलना, इतने सारे मीडिया आर्टिकल और इतना कुछ देखा। उन सबके बीच आपके मैसेज ने हमें बहुत सपोर्ट किया।”
इसके आगे रणवीर ने अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों से मिले समर्थन को भी स्वीकार किया, जिसमें कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां भी शामिल थीं, जिन्होंने मुश्किल समय में उन्हें सपोर्ट किया। वीडियो में रणवीर इलाहाबादिया ने ज्यादा जिम्मेदारी के साथ कंटेंट बनाने का वादा किया। उन्होंने कहा, “बहुत से लोग मुझे बेटा मानते हैं, बहुत से लोग मुझे भाई मानते हैं, खासकर उन सभी से माफी। आने वाले 10, 20, 30 सालों में जब तक भी मैं कंटेंट बनाता रहूंगा, मैं ज्यादा जिम्मेदारी के साथ कंटेंट बनाऊंगा।”
रणवीर ने आगे कहा, “बहुत से बच्चे भी हमारा शो देखते हैं। जाहिर है, आगे चलकर मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ अपना काम करूंगा। मेरी आपके प्रति जिम्मेदारी है। मेरे पास मेरे साथ काम करने वाले लोगों की जिम्मेदारी है, उनके परिवार की जिम्मेदारी है। जिन लोगों ने भी मुझे सपोर्ट किया, अगर हो सके तो मेरे लिए अपने दिल में जगह फिर से बनाना। एक और चांस देना। मुझे कंटेंट क्रिएशन से बहुत ज्यादा प्यार है, मुझे पॉडकास्टिंग से प्यार है।”
यूट्यूबर की खराब हुई मेंटल हेल्थ
वीडियो में रणवीर ने शेयर किया कि इस विवाद के बाद उनकी मेंटल हेल्थ बहुत खराब हो गई थी और उस समय उन्होंने ध्यान, साधना और प्रार्थना ने इससे निपटने में मदद की। यूट्यूबर ने शेयर किया कि वह इस चरण को ‘एक सीख के रूप में देखना चाहते हैं, न कि सजा के रूप में। उन्होंने कहा, “मैं इस चरण को भगवान का उपहार मानता हूं। अब मैं बस अपने काम को बोलने दूंगा।”
लास्ट में रणवीर ने कहा कि अब फिर हफ्ते में 4 पॉडकास्ट आएंगे और उनकी क़्वालिटी बढ़ती ही जाएगी। इस फुल स्टॉप के बाद मैं अब एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं। अब से आपको एक नया रणवीर दिखेगा ‘द रणवीर शो’ पर, पॉडकास्ट जल्द वापस आ रहा है।
