समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील सवाल के बाद विवादों में घिर गया है। यूट्यूब पर स्ट्रीम किए गए शो के हालिया एपिसोड में रणवीर, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी मौजूद थे। इस दौरान एक कंटेस्टेंट से रणवीर ने पेरेंटस की इंटीमेसी को लेकर सवाल पूछ लिया किया विवाद खड़ा हो गया। इतना ही नहीं, शो में कंटेस्टेंट को अश्लील काम के लिए 2 करोड़ का ऑफर भी दिया। वहीं, अपूर्वा मखीजा ने भी भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद मामला इतना गरमा गया कि रणवीर इलाहाबादिया की माफी भी काम नहीं आई। इस मामले को लेकर 30 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। इसमें समय रैना का भी नाम शामिल है। इतना सब कुछ हो गया। सोशल मीडिया पर भयंकर बवाल मचा हुआ है। लेकिन, समय रैना ने अब तक कोई सुध नहीं ली। इस पूरे मामले पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा समेत 5 लोगों पर असम में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, महाराष्ट्र सीएम की ओर से मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र वुमन कमिशन में इसकी शिकायत दर्ज की गई है, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस बीते दिन रणवीर के घर पहुंची। इस केस में पैनल के सभी सदस्यों से पूछताछ की गई और इस पूछताछ में पुलिस को आशीष ने समय रैना के बारे में बताया कि वो विदेश में हैं। वो वहां पर अपने शोज के लिए गए हैं। हालांकि, समय रैना के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि अश्लील बातें उनके शो में हुई हैं और वो भी उस समय सपोर्ट करते नजर आए थे।
दोस्तों के साथ यहां चिल कर रहे समय रैना
शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के होस्ट और निर्माता समय रैना को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि वो इन दिनों सिएटल में हैं। जज बलराज सिंह घई ने सिएटर टूर के दौरान की कुछ फोटोज और वीडियोज को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में वो अपनी टीम के साथ समय बिताते हुए सिएटल की कई जगहों का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। इसी बीच उनके शो को लेकर विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया है लेकिन, उनकी ओर से इस मामले पर कोई सुध नहीं ली गई है। इसी बीच बताया जा रहा है कि उनको अभी तक समन जारी नहीं किया गया लेकिन, ये समन पूछताछ के लिए जारी किया जा सकता है। ऐसे में अगर समन जारी होता है तो उनको अपने विदेश टूर और शोज को छोड़ कर इंडिया वापस आना होगा। एनडीटीवी की खबर की मानें तो पुलिस ने इस मामले को लेकर समय रैना को संपर्क भी किया है।
महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
इसके अलावा रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट के मुद्दे को लेकर एनसीडब्ल्यू ने रणवीर, समय रैना और उनके अन्य साथियों को तलब किया है। 17 फरवरी को इस मामले पर सुनवाई तय की गई है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिन्होंने समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में हिस्सा लिया था। इस पूरे मामले में अब तक 30 लोग लपेटे में आ चुके हैं। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर सभी वीडियो हटाने के लिए कहा है।