समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया का पेरेंट्स को लेकर भद्दी कॉमेडी करना भारी पड़ गया। ये बयान उनके लिए मुसीबत बन गया, जिसके बाद मामला ऐसा गरमाया कि उनको जान से मारने की धमकी तक मिलने लगी और मामला फिर कोर्ट पहुंच गया। कोर्ट ने उनकी सोच को फटकारा। सोशल मीडिया पर जो थू-थू हुई वो अलग। लोगों ने जमकर उनका विरोध किया और नतीजन ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एपिसोड्स को यूट्यूब से डिलीट करना पड़ा। ऐसे में आलोचनाओं के बाद एक सिलसिला सपोर्ट वाला भी शुरू हो चुका है। जहां पहले लोगों ने विरोध किया वहीं, अब सेलेब्स उनके सपोर्ट में उतरकर सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब सिंगर विशाल ददलानी ने उनका सपोर्ट किया और इसके लिए सरकार पर निशाना साधा है।

दरअसल, समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया को लेकर जहां लोग विरोध कर रहे हैं। वहीं, विशाल ददलानी ने अपनीं इंस्टाग्राम स्टोरी पर विवादित कमेंट वाले मामले को लेकर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इस पोस्ट में सरकार को जिम्मेदार ठहराया। सिंगर ने कहा कि सरकार लंबे समय से ऑनलाइन कंटेंट पर कंट्रोल करना चाहती है और लगातार इसका प्रयास भी जारी है लेकिन, उसे हर बार रोका भी जाता रहा है। विशाल ददलानी ने इसे पाखंड और बकवास बताया साथ ही कहा कि सरकार टीवी पर गुस्सा दिखाकर हमेशा मासूम को बेवकूफ बनाती रही है। उनकी आजादी को छीन रही है।

विशाल ददलानी ने उठाया गंभीर मुद्दा?

विशाल ददलानी ने अपनी पोस्ट में आगे देश के कई गंभीर मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश में और भी कई गंभीर मुद्दे हैं। लेकिन, उनपर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। सिंगर ने महाकुंभ में हुई भगदड़ से हुई मौतों का भी जिक्र किया और सरकार को घेरा। विशाल के अलावा कई सेलिब्रिटिज ने अपनी राय दी है और उनका मानना है कि सरकार अपनी पॉलिसी के जरिए जनता का ध्यान असली समस्याओं से भटकाना चाहती है।

बी प्राक भी बोले ‘माफ कर दो’

गौरतलब है कि रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट के बाद सिंगर बी प्राक ने उनके पॉडकास्ट में जाने से मना कर दिया था और शो को कैंसिल करवा दिया था। लेकिन, अब बी प्राक के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं। सिंगर ने कहा कि अगर कोई दिल से गलती मान रहा है और माफी मांगना चाहता है तो उसे माफ कर देना चाहिए।

‘मैं ऐसा आदमी नहीं हूं’: समय रैना ने पुराने वीडियो में माना उनके जोक्स का ‘कोई मतलब नहीं, ये बस एंटरटेनमेंट के लिए हैं’