समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर भद्दा कमेंट किया था, जिसे लेकर काफी बवाल मचा। उनके खिलाफ विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला संसद पहुंच गया और धमकियां तक मिलने लगीं। इतना ही नहीं, शो के एपिसोड्स तक को यूट्यूब से हटा दिए गए। अलग-अलग राज्यों में शिकायत दर्ज कराई गई। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी फटकार लगी। बिना इजाजत विदेश यात्रा तक पर रोक लग चुकी है। ऐसे में अभी ये विवाद शांत नहीं हुआ है। एक के बाद एक अब भोजपुरी सेलेब्स पर भी इस मामले पर रिएक्शन दे रहे हैं और रणवीर इलाहाबादिया के भद्दे कमेंट की निंदा कर रहे हैं। इसी बीच अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है।

रानी चटर्जी ने रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान पर जनसत्ता.कॉम को अपना रिएक्शन दिया। भोजपुरी एक्ट्रेस ने यूट्यूबर के इस बयान की निंदा की और सीधे शब्दों में घटिया बताया। रानी से जब रणवीर के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘घटिया बात की थी।’ एक्ट्रेस ने उनके इस भद्दे कमेंट की कड़ी निंदा की।

Also Read
Bollywood News LIVE: मीरा कपूर ने रोमांटिक फोटो शेयर कर हसबैंड शाहिद कपूर को विश किया बर्थडे, ‘छावा’ के डायरेक्टर ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने पर मांगी माफी

क्या बोली थीं अक्षरा सिंह?

आपको बता दें कि रानी चटर्जी से पहले भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने हिंदी रश से बातचीत में कहा था कि उन्होंने एक वीडियो क्लिप देखी थी, जो काफी कम समय की थी। एक्ट्रेस ने माना कि इसमें पेरेंट्स के लिए काफी गंदा कहा था। अक्षरा ने बेबाकी से इसे लेकर कहा था, ‘पेरेंट्स को अब आप नंगा ही कर दोगे चीजों को तो फिर कुछ बचता नहीं है। फिर हटा दो सारे रिश्ते, हटा दो मर्यादा, हटा दो इन लाइन जो होती है। समाज से खत्म कर दो। आ जाओ फिर मॉडर्न लाइफ पर।’

इसके साथ ही अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया कॉन्टेंट पर बिल लाए जाने के मामले पर भी बात की थी और इस पर सहमति जताते हुए कहा था कि अगर ऐसी चीजें संसद तक में पेश हुई हैं तो ये बहुत ही अच्छी बात है। अभिनेत्री ने कहा था कि अगर ये भोजपुरी में भी लागू तो और भी अच्छी बात है। इंटरव्यू में कहा जाता है कि इसकी वजह से उनके भी कॉन्टेंट को डिलीट कर दिया जाएगा तो इस पर वो खुशी जताती हैं और कहती हैं, ‘अगर समाज की भलाई के लिए ऐसा है तो अच्छी बात है।’ अक्षरा कहती हैं, ‘मैं भी इस बारे में सरकार से मिलूंगी और बात करूंगी कि इसे भोजपुरी में भी लागू करना चाहिए।’

Bhojpuri Adda: ‘अब नंगा ही कर दोगे तो…’, रणवीर इलाहाबादिया विवाद पर बोलीं अक्षरा सिंह, ‘हटा दो रिश्ते और मर्यादा…’