समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) ने पैरेंट्स के संबंधों को लेकर विवादित बयान दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया। हालांकि, रणवीर ने बढ़ते विवाद को देखते हुए अपना वीडियो जारी कर माफी मांग ली लेकिन, मामला इतना गरमा गया कि ये अब भी शांत नहीं हो रहा है। इस मुद्दे पर राजनीतिक गलियारे से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और तो और इसे संसद में भी उठाया गया। बॉलीवुड सेलेब्स तक ने इस कमेंट की आलोचना की। इसी बीच अब सिंगर मीका सिंह ने विवादित कमेंट की निंदा की और सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सिंगर्स को तो दारू पर गाना गाने के लिए झट से नोटिस दे दिया जाता है। इनको नहीं रोका जा सकता है क्या?

दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट पर खड़ा हुए विवाद के बाद मीका सिंह भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी कर इस मामले पर रिएक्शन दिया और गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा, ‘जो इस समय कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है। समय रैना और रणवीर की। मैंने भी वो एपिसोड देखा है। बहुत ही वाहियात बहुत ही अजीबो किस्म की उसमें गालियां दे रहे हैं। मां-बहन की गालियां दे रहे हैं। कुछ भी बोल रहे हैं। ऑडियंस बेचारी इन्जॉय कर रही है। हम श्योर हैं कि उनके फैंस काफी होंगे और काफी फैंस को ये शो पसंद भी है। तो ये शो सिर्फ उनके लिए ही हो जो आपका शो पसंद करते हैं। लेकिन, कई बार क्या होता है कि सामने आप रील चलाते हो, यूट्यूब देखते हो तो ये सारा ही उनका एपिसोड आ जाता है। यहां पर बहुत सारी वो गालियां देते हैं और एक लड़की भी उसमें थी। उसका नाम मुझे नहीं पता। वो भी बहुत गालियां दे रही। गंदे-गंदे शब्दों का इस्तेमाल कर रही है। ठीक है तुम्हारा शो है। एंटरटेनिंग है।’

मुझे इनसे गुस्सा नहीं- मीका सिंह

मीका सिंह अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, ‘लेकिन मेरा गुस्सा इन बच्चों पर नहीं है, जो जुम्मा जुम्मा हिट हो रहे हैं। इसमें समीर, रणवीर हैं। मैं कभी इनके पॉडकास्ट या ऐसे शो पर जाता भी नहीं हूं। ज्यादातर मैं किसी पॉडकास्ट पर जाता नहीं हूं क्योंकि मुझे अपने बारे में बताने या मेरे गाने को प्रमोट करने के लिए मैं किसी शो पर जाऊं मुझे जरूरत नहीं लेकिन मुझे समस्या है, जो वहां पर जजेस जाते हैं या जो भी लोग वहां पर जाते हैं, जिनका अच्छा नाम है। पता नहीं वो वहां पर क्या करने जाते हैं। क्या वाकई में वो बहुत इतना पैसा तुमको देके हैं, जो तुम मुंह उठाकर वहां बैठ जाते हो बहुत सारे मैंने मेरे भाई भी देखे जो सिंगर्स थे वो भी मुंह उठाकर वहां बैठे हुए हैं और चल रहीं मां-बहन की गालियां। कोई बात नहीं। मैं फिर से बोलूंगा कि मुझे इनसे गुस्सा नहीं।’

ऐसे गधे नजर नहीं आते?- मीका सिंह

मीका सिंह वीडियो में आगे कहते हैं, ‘इनको रोक लगाने के लिए कोई ना कोई चाहिए, जो इन बच्चों को समझाए कि बेटा तुम अच्छा कर रहे हो। लेकिन थोड़ा स्टॉप करो। थोड़ा सा रोको चाहे वो उनके पेरेंट्स हैं, उनकी हमशोर बहनें होंगी, कजन होंगे, रिश्तेदार होंगे, जो उनको रोक सकते हैं। मुझे गुस्सा आता है जब मेरा कहीं शो होता है या दिलजीत दोसांझ का कहीं शो होता है या किसी भी बड़े सिंगर का शो होता है तो बहुत सारे रिपोर्ट्स और लोग आ जाते हैं। देश की रक्षा करने के लिए लोग आ जाते हैं भाई तुम शराब पर गाना मत गाओ। पब्लिक शो पर ये मत करो, वो मत करो। अरे क्या तुम लोगों को ये ऐसे गधे लोग नजर नहीं आते? क्या तुम्हारा फर्ज नहीं बनता कि जैसे तुम सिंगर्स को सेलिब्रिटी को एक दम से नोटिस भेज देते हो तो आप इन गधों को नहीं रोक सकते? इतने समय से बकवास कर रहे हैं। आप लोगों का फर्ज बनता है कि आप लोगों का फर्ज यही है कि जब कोई लाइव कॉन्सर्ट हो रहा है उस पर आप मुंह उठाकर केस पर केस ठोक देते हो। क्या आप लोगों को ये लोग नजर नहीं आते? जो मां-बहन की गालियां दे रहे हैं और आजकल के बच्चों को बहुत आसान लगता होगा कि हां यार वेरी गुड दो गालियां। कोई भी गालियां दे सकता है।’

रणवीर ने मांगी माफी, फिर भी नहीं थम रहा विवाद

आपको बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान पर बढ़ते विवाद पर माफी मांग ली है लेकिन, ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रणवीर ने माफी मांगते हुए कहा था कि वो उस टाइम के आदमी नहीं है, जिसकी कॉमेडी पर पकड़ हो। बीते दिन ही पुलिस रणवीर के घर पहुंची थी। इस मामले में अशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और रणवीर से पूछताछ की जा रही है। वहीं, समय रैना को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि वो विदेश दौरे पर हैं। वो विदेश में शोज के लिए गए हैं और दोस्तों के साथ चिल कर रहे हैं।

क्या है India’s Got Latent, क्यों मचा है इसपर बवाल? मिलिए रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा से, जिनके बयान पर गरमाया है सोशल मीडिया, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?