मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों चर्चा में हैं। समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के लेटेस्ट एपिसोड में गेस्ट के तौर पर पहुंचे रणवीर ने शो के दौरान एक कंटस्टेंट से उसके पैरेंट्स को लेकर एक अश्लील सवाल किया जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया के अलावा आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा भी शामिल थीं, इन सभी के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है और अब यूजर्स ने दावा किया है कि रणवीर ने जो विवादित सवाल पूछा था दरअसल वो उनका खुद का नहीं है बल्कि उन्होंने एक यूट्यूब शो से कॉपी किया था।
यूट्यूब शो ओजी क्रू में ‘ट्रुथ ऑर ड्रिंक’ नाम के गेम के दौरान होस्ट एक कंटेस्टेंट से सेम सवाल पूछती है। मगर वो शो भारतीय नहीं है। यूट्ययूबर सैमी वाल्श अकीला नाम के प्रतियोगी से यही सवाल पूछती है। इस शो का कॉन्सेप्ट यही होता है कि ऐसा सवाल पूछा जाए कि वो असहज हो जाए और जवाब न दे पाने की स्थिति में कंटेस्टेंट को शराब का एक घूंट पीना होता था। ओरिजनल वीडियो आने के बाद लोग रणवीर इलाहाबादिया को और भी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि एक जोक किया वो भी ओरिजनल नहीं, इसके अलावा लोगों ने ये भी कहा कि रणवीर को समझ नहीं है कि ये इंडिया है यहां इस तरह के जोक्स नहीं चल सकते हैं।
Bollywood News LIVE: रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 पर FIR, यूट्यूब से वीडियो भी हटा
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी
रणवीर इलाहाबादिया ने विवाद बढ़ने के बाद एक वीडियो पोस्ट करके माफी मांग ली है। रणवीर ने माना कि मैंने जो टिप्पणी की वो अनुचित थी और वो फनी नहीं थी। वीडियो में रणवीर कहते हैं, ”कॉमेडी मेरा विभाग नहीं है, मैंने जो कहा वो उचित नहीं था और फनी भी नहीं था, मैं बस माफी मांगने आया हूं।” रणवीर ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि मैं इससे सीख लेकर बेहतर इंसान बनूंगा और आप मुझे इंसानियत के नाते माफ कर देंगे। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा लेंगे एक्शन
महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस तरह के अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट परोसना गलत है। उन्होंने कहा मैंने शो देखा नहीं है मगर जितना उसके बारे में सुना है ये गलत है। फडणवीस ने कार्रवाई करने की बात कही जिसके बाद मुंबई पुलिस समय रैना के शो के सेट पर भी पहुंची। फिलहाल रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ FIR दर्ज करके जांच की जा रही है। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।