फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के लिए यह साल कुछ खास नहीं रहा। इस साल जब वह समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में गेस्ट बनकर आए, तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो काफी वायरल हुआ। सिर्फ इतना ही नहीं, उनके खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर तक दर्ज हुईं और उन्हें अपने बयान दर्ज करवाने पुलिस स्टेशन तक जाना पड़ा। यहां तक कि उनके पॉडकास्ट भी बंद हो गए। हालांकि, रणवीर ने हार नहीं मानी, उन्होंने अपने स्टेटमेंट के लिए पहले माफी मांगी और फिर कुछ समय बाद अपने पॉडकास्ट करना शुरू किया।
हाल ही में उनके शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया गेस्ट बनकर आईं, जिन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें रणवीर के साथ शेयर की। तारा ने बताया कि वह रिलेशनशिप में हैं, लेकिन किसके साथ हैं वो नहीं शेयर किया। ऐसे में एक बार फिर लोगों ने यही कयास लगाए कि तारा वहां वीर पहाड़िया की बात कर रही हैं। तारा के साथ-साथ शो के होस्ट रणवीर ने भी अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की।
रणवीर इलाहाबादिया का छलका दर्द
तारा संग बात करते हुए रणवीर ने कहा, “मुझे लगता है मैं प्यार के पीछे बहुत भागा हूं। मुझे लगता है कि अगर किसी के मन में, लाइफ में गहरा रोमांस पाने की इच्छा है, तो उन्हें वो मिल जाता है। ये इच्छा मेरे में अब भी है, लेकिन इसने मुझे अंदर तक काफी जलाया है। मैं बस एक पत्नी चाहता था, लेकिन कुछ चीजें बदल जाती हैं, जब आप 30 के होते हैं, लेकिन ये मेरे हाथ में नहीं।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “एक लड़का होने के नाते मुझे जो चाहिए था, मैंने उसे दफन कर दिया। मैंने अपने अंदर बहुत दर्द छिपाया है। अब मेरी कोई ऐसी उम्मीद नहीं है कि मेरी जो पार्टनर आए, वो मेरे दर्द को कम करे या खत्म करे, क्योंकि ये गलत होगा। मेरी लाइफ में जो महिलाएं हैं, मेरी मां, मेरी बहन, भांजी, मेरी पार्टनर जो आनी बाकी है, मैं चाहता हूं कि उनका लाइफ में सॉफ्ट एक्सपीरियंस हो।”
बता दें कि कुछ महीनों पहले रणवीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने निक्की शर्मा संग अपनी कई तस्वीरें शेयर की थी। ऐसे में लोगों ने सोचा कि वह उन्हें डेट कर रहे हैं, लेकिन अब रणवीर की बातें सुनकर उन्हें लग रहा है कि उनका ब्रेकअप हो गया।
LIVE: अंकिता लोखंडे ने शेयर किया Missing Alert, जानें कौन हुआ लापता