India’s Got Latent को लेकर इस वक्त बड़ा विवाद चल रहा है। रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की थी, इसके कारण शो से जुड़े सभी लोग विवादों में हैं। शुक्रवार को शो के वीडियो एडिटर को भी पूछताछ के लिए मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ले जाया गया था, इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक रणवीर इलाबादिया कोई पता नहीं चल पा रहा है, उनके फोन पर संपर्क किया गया तो उनका नंबर नॉट रिचेबल आ रहा है और उनके घर के बाहर भी ताला लगा है।

बता दें कि खार पुलिस ने रणवीर को भी पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया था, लेकिन वो वहां नहीं पहुंचे, जिसके बाद उनसे संपर्क किया गया तो वो लापता मिले। रणवीर के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में शिकायत दर्ज है और अपनी ये कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए रणवीर ने एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ को हायर किया है। बता दें कि अभिनव, पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे हैं।

इस मामले में पुलिस ने शो के वीडियो एडिटर प्रथम सागर और कॉमेडियन देवेश दीक्षित के बयान दर्ज किए हैं। देवेश ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जज बन चुके हैं। वहीं समय रैना को भी 18 फरवरी को साइबर डिपार्टमेंट में अपना बयान दर्ज कराया होगा।

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी थी माफी

बता दें कि शो में उनके बयान को लेकर हुए विवाद के बाद रणवीर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए माफी मांगी और इस दौरान वो इमोशनल भी हो गए। रणवीर ने कहा था कि कॉमेडी करना उनकी खासियत नहीं है और जो उन्होंने कहा वो अनुचित था और फनी भी नहीं था। रणवीर ने कहा कि वो कोई सफाई नहीं देना चाहते हैं बस माफी मांग रहे हैं।

समय रैना ने डिलीट किए सारे वीडियो

समय रैना ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में था, “जो कुछ भी हो रहा है वो मेरे लिए हैंडल करना मुश्किल है। मैंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे वीडियो डिलीट कर दिए। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं सभी एजेंसी का सहयोग दूंगा जिससे उनकी जांच सही से हो सके।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…