रेलवे प्लेटफॉर्म पर लता मंगेशकर का गाना गाकर रातों रात सोशल मीडिया के जरिए देशभर में लोकप्रिय हो चुकीं रानू मंडल (Ranu Mandal) एक बार फिर से ट्रोल हो रही हैं। हालांकि इस बार वह न ही अपने तीखे तेवर और मेकअप वाली फोटो को लेकर नहीं बल्कि अपने ही गाने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं। दरअसल, हाल ही में रानू मंडल का एक कार्यक्रम में आगमन हुआ, जहां पर सीनियर जर्नलिस्ट बर्खा दत्त भी मौजूद थीं। उन्होंने रानू से पब्लिक की डिमांड पर गाना गाने की गुजारिश की। इसके बाद जो भी हुआ उसके बारे में आए कार्यक्रम में आए लोगों ने सोचा भी नहीं होगा।
हुआ यूं कि रानू ने जैसे ही गाना गाने के लिए माइक थामा तो थोड़ी देर तक तो वह चुप रहती हैं और परेशान सी दिखती हैं। बाद में कहती हैं OMG मैं यह गाना भूल गई, फिर क्या रानू के इन शब्दों को लोगों ने मोबाइल फोन में कैप्चर किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हिमेश रेशमिया संग ‘तेरी मेरी कहानी’ गाना गाकर सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल हो चुकीं रानू मंडल को अब इस गाने के बोल भी याद नहीं हैं। लोग उनके वीडियो को लेकर तरह-तरह के मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं। रानू की हर एक्टिविटी पर सोशल मीडिया की पैनी नजर रहती है और जैसे ही वह कुछ भी कहती हैं कि ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही हैं कि उन्हें गाने के लिरिस्क याद नहीं हैं।
https://www.instagram.com/p/B5dtBR4nvCD/
*Me in exam after writing half answer.*#RanuMondal pic.twitter.com/Htj2fF0EfL
— Srishti Singh (@SinghSahbKiLdki) November 29, 2019
गौरतलब है कि पिछले दिनों रानू की बेटी एलिजाबेथ का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कह रही थीं कि मैं मां के ट्रोलिंग वीडियो को लेकर काफी परेशान हैं। उन्होंने वीडियो में कहा था मैं मां की ट्रोलिंग से दुखी हूं… मां को हमेशा से एटीट्यूड प्रॉब्लम रहा है जिसकी वजह से वे परेशानी में आ जाती हैं.. ये काफी दुखद है। इससे पहले रानू अपने मेकअप और तीखे तेवर को लेकर भी आलोचकों के निशाने पर आई थीं।

