Ranu Mandal New Song: रातों-रात सोशल मीडिया पर हिट हुई रानू मंडल (Ranu Mondal) का अब एक और वीडियो सामने आया है। हिमेश रेशमिया के साथ हिट गाने देने के बाद रानू ने अब अपनी बेटी के साथ भी एक गाना गाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें रानू अपनी बेटी एलीजाबेथ साथी रॉय (Elizabeth Sathi Roy) के साथ गाना गाती दिख रही है। रानू संतरी रंग के सूट में है वहीं उनकी बेटी एलीजाबेथ गुलाबी सूट में अपनी मां के साथ सुर मिला रही हैं। इस दौरान दोनों गाना गा रही हैं- ‘आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर..’
एलीजाबेथ इस दौरान अपनी मां को देख देख कर गाना गा रही है और फुल एक्सप्रेशन दे रही हैं। रानू के चेहरे पर भी स्माइल है। तो वहीं इस वीडियो को देख कर काफी लोग रानू की बेटी से नाराज नजर आए। कई यूजर्स इस बीच कहते दिखे कि ‘ये मतलब की दुनिया’ तो किसी ने कहा- ‘नाम शौहरत के साथ बेटी भी वापस आ गई।’ तो कई रानू की रिश्तेदारी को कमेंट पर मतलबी कहता। देखें वीडियो:-
बता दें, ऐसी खबरे थीं कि रानू की बेटी कई सालों से उनसे अलग थीं और कभी भी उनका हालचाल पूछने नहीं आई थीं। लेकिन मां के अचानक फेमस होने के बाद से बेटी भी घर वापस आ गई। सोशल मीडिया पर लोग रानू की बेटी से यही सवाल कर रहे हैं कि ‘वह इतनी मतलबी कैसे हो सकती है?’ तो वहीं एलीजाबेथ ने इन सभी आरापों को खारिज करते हुए कहा था कि जो अभी उनकी मां का खयाल रख रहा है वह रानू से उन्हें मिलने नहीं दे रहा। बताते चलें अतींद्र चक्रवर्ती इस वक्त रानू का सारा काम संभाल रहे हैं। उनपर आरोप लगाते हुए रानू की बेटी ने कहा था कि अतींद्र चक्रवर्ती का क्लब उन्हें मां से मिलने से रोकने के साथ साथ धमका भी रहा है कि ‘अगर रानू से मिलने की कोशिश भी की तो वो मेरी टांगे तोड़ देगा।’
तो वहीं रानू ने भी बेटी के इस बयान पर कहा था ”मुझे लगता है कि एलिजाबेथ को कुछ गलतफहमी हुई है या फिर उसे कोई भड़का रहा है। ताकि वह इस तरह की बात करे। अतिंद्र और तपन मेरा पूरा ध्यान रख रहे हैं।” यहां पढ़ें पूरी खबर