Ranu Mandal Life Story and Song Video: लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा’ को अपनी आवाज में गाने वालीं रानू मंडल (Ranu Mandal) इंटरनेट सेंसशेन बन गई हैं। पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर बैठकर अपनी गायिकी से चंद रूपए कमाने वाली रानू ने अपने टैलेंट से करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है। रानू अब टीवी के चर्चित सिंगिंग रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में भी नजर आएंगी। इस दौरान एक बार फिर से रानू ने देश का अपनी गायिकी से दिल जीत लिया। शो का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है।
रानू (Ranu Mandal) ने मंडल सुपरस्टार सिंगर शो में अपनी लाइफ स्टोरी में भी बताया। रानू से शो के होस्ट जय भानुशाली ने सवाल पूछा कि आखिर वह रेलवे स्टेशन पर क्यों गाना गाती थीं? रानू ने कहा, ”रेलवे स्टेशन पर मैं इसलिए गा रही थी क्योंकि मेरे पास घर होते हुए भी नहीं था। मैं गाना गाकर अपना पेट भरती थी। गाना सुनने के बाद कोई बिस्कुट देता तो कोई खाना और कोई पैसा देता था।”
इसके बाद शो के जज जावेद अली ने रानू से कहा कि वह उन्हें कोई गाना गाकर सुनाएं। जिसके बाद रानू ने लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ अपनी आवाज में सुनाया। रानू की सिंगिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- आपकी आवाज ने दिल छू लिया, मैं भावुक हो गया। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- आपकी आवाज शानदार है। एक यूजर लिखता है- एक ऐसा इंसान जो अपनी आवाज से अपनी जीविका चलाता था। सलाम है उस इंसान को जिसने आपकी आवाज को रिकॉर्ड कर स्टार बनाया।
बता दें कि शो के दौरान जज हिमेश रेशमिया ने रानू को उनकी फिल्म में गाना गाने का प्रस्ताव दिया था। हिमेश ने अपना वादा निभाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें रानू हिमेश रेशमिया संग गाना गाते हुए नजर आ रही हैं। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रानू को अपनी फिल्म में काम देने के लिए हिमेश की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।