Ranu Mondal New Song Video: सोशल मीडिया पर रातो रात पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं रानू मंडल (Ranu Mandal) अब तक हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के साथ 3 गानें गा चुकी हैं। रानू हमेशा से लता मंगेशकर को ही फॉलो करती आई हैं। ऐसे में आज के जमाने के गाने गाना रानू के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। ऐसे में हिमेश रेशमिया ने अपने स्टूडियो में रानू के ऊपर खूब मेहनत की, जो रानू के गाए गाने में महसूस की जा सकती है।
जब तक ये गाना पूरा नहीं हुआ तब तक सोशल मीडिया पर सामने नहीं आया था। हिमेश के सेटिस्फेक्शन के बाद ही हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रानू की गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ गाते हुए एक झलक पेश की थी। हिमेश ने रानू को प्रकाश में रखने के लिए अपने स्टूडियो में सारे इंतजामात किए। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें हिमेश और रानू रिकॉर्डिंग रूम में नजर आ रहे हैं।
रानू हिमेश के साथ कई सारे लोग हैं, ढेरों म्यूजीशियन्स के बीच हिमेश रानू को बता रहें हैं कि उन्हें कैसे गाना है। तो वहीं हिमेश एक व्यक्ति को वीडियो बनाने के निर्देश भी दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो में कई सारी वीडियोज एक साथ जोड़ी हुई हैं। एक वीडियो में रानू हिमेश गाना गाते दिखते हैं तभी हिमेश की नजर स्टूडियो में बैठे उस शख्स के ऊपर पड़ती है जो अपने फोन से रिकॉर्डिंग कर रहा था। ऐसे में हिमेश उसे डांट कर फोन नीचे रखने के लिए कहते हैं। देखें वीडियो:-
बता दें, हिमेश रेशमिया ने रानू को अपनी अपकमिंग फिल्म के गानों में गाने का मौका दिया। हिमेश की फिल्म ‘हैप्पी, हार्डी और हीर’ से गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ का टीजर फैंस को काफी पसंद आया था। रानू की आवाज में इस गाने के टीजर को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया। ऐसे में अब तक इस वीडियो को 879,544 व्यूज और 249,601 लाइक्स मिल चुके हैं।