साउथ के फिल्मस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ हाल ही में रिलीज हुई है। रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने तहलका मचा रखा है। फिल्म के साथ-साथ इसके सॉन्ग्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसका एक सॉन्ग है ‘श्रीवल्ली’ जिसपर फैन्स से लेकर सेलेब्स भी जमकर रील्स बना रहे हैं। वहीं अब इसका खुमार रानू मंडल के सिर पर भी चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। दरअसल रानू ने ‘श्रीवल्ली’ सॉन्ग पर अतरंगी डांस किया है, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रानू मंडल का ये अजीबो गरीब डांस वीडियो यूट्यूब पर एक यूजर ने शेयर किया है। इस वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि वो हाथ में एक लकड़ी लेकर डांस कर रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने वीडियो में कपड़े भी अतरंगी ही पहने हुए हैं। उन्होंने ब्लू टीशर्ट और उसके साथ लुंगी स्टाइल में स्कर्ट पहना हुआ है, जिसमें वो बेहद फनी लग रही हैं।
उनके डांस स्टेप्स की बात करें तो अल्लू अर्जुन को कॉपी करने की उनकी कोशिश पूरी तरह नाकाम दिखाई दे रही हैं। उनके इस डांस को देख यूजर्स हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है ‘अब ये भी देखना पड़ेगा, अच्छा हुआ मैं अंधा हूं’। तो दूसरे यूजर ने कहा ‘इसमें डांस कहां है’। वहीं किसी ने कहा ‘ये डांस देखकर मैं कोमा में चला गया’। रानू के इस डांस वीडियो को देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर उनके मजे रहे हैं।
बता दें, इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने रानू मंडल का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग गाते हुए नजर आ रही थीं। उन्हें ये गाना गाते हुए लोग बेहोश हो गए थे। इस वीडियो पर रानू को यूजर्स द्वारा जमकर ट्रोल किया गया था। एक यूजर ने कमेंट में लिखा था ‘ओम शांति बदम’। दूसरे ने लिखा था – ‘RIP Badam song’।
गौरतलब है रानू मंडल अगस्त 2019 में लता मंगेशकर के सॉन्ग ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर फेमस हुई थीं। ये गाना गाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद वो रातों-रात स्टार बन गई थीं। उन्हें पश्चिम बंगाल में राणाघाट रेलवे स्टेशन पर एक युवा इंजीनियर अतींद्र चक्रवर्ती ये गाना गेट हुए देखा था और उन्होंने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके बाद उन्होंने हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ के लिए गाना भी गाया।