जब भी 90s के पॉपुलर विलेन की चर्चा होती है तो इस लिस्ट में कई नाम की चर्चा होती है। इसी में से एक एक्टर रंजीत का नाम भी है। उन्होंने उस समय स्क्रीन पर कमाल का काम किया था और अपने काम की वजह से ही नाम कमाया था। उन्होंने 500 फिल्मों में काम किया है। उनकी नेगेटिव इमेज इस कदर हावी हो गई थी कि लोग उनका नाम सुनडर जाते थे। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ हुआ था, जब वो उनके साथ शूट करने जा रही थीं और उन्हें पता चला की शूटिंग रंजीत के साथ होगी तो वो बुरी तरह से डर गई थीं। सेट पर ही रोने लगी थीं। इस किस्से के बारे में खुद एक्टर ने बताया है।

दरअसल, एक्टर रंजीत ने विकी लालवानी के इंटरव्यू में इस किस्से के बारे में बताया। उन्होंने इस दौरान फिल्म ‘प्रेम प्रतीज्ञा’ की शूटिंग से जुड़ा किस्सा सुनाया था। एक्टर ने बताया कि उस समय खतरनाक विलेन का रोल प्ले करने की वजह से उनकी इमेज काफी डरावनी हो गई थी। लड़के और लड़कियां उनसे डरने लगे थे। वहीं, जब ‘प्रेम प्रतीज्ञा’ की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित ने रंजीत का नाम सुना तो वा काफी घबरा गई थीं।

सेट पर रोने लगी थीं माधुरी दीक्षित

रंजीत ने बताया कि फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ उनका मोलेस्टेशन का सीन था। वीरू देवगन (अजय देवगन) उनके फाइट मास्टर थे। सीन में था कि उन्हें माधुरी को मोलेस्ट करना था। रंजीत अपने दूसरे शूट में बिजी थे। इसलिए, उन्हें सेट पर उनकी सिचुएशन के बारे में पता नहीं था। उन्हें माधुरी के बारे में बाद में पता चला था। रंजीत ने बताया कि उनको एहसास हुआ कि वो रो रही थीं। इसके बाद उन्हें संभाला और एक्टर के बारे में बताया गया कि वो अच्छे इंसान हैं। इसके बाद वो मानीं और एक्ट्रेस ने शूट किया था।

माधुरी को टच नहीं किया- रंजीत

रंजीत ने बताया कि जब वो शूट कर रहे थे तो को-एक्टर्स के साथ प्रोटेक्टिव रहते हैं। जब माधुरी के साथ सीन पूरा हो गया तो लोग ताली भी बजाने लगे। लेकिन, माधुरी रो रही थीं। सब उनके पास गए और पूछा कि ठीक हो? इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि रंजीत ने उनको टच भी नहीं किया। रंजीत ने बताया कि उन्होंने कभी माधुरी दीक्षित को सीन के दौरान टच नहीं किया। बस हैंडकार्ट में इधर-उधर मूव किया। आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने ‘प्रेम प्रतीज्ञा’ के बाद रंजीत के साथ फिल्म ‘किशन कन्हैया’ और ‘कोयला’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था।

’60 की उम्र में…’, 2 शादियों के बाद आमिर खान को तीसरी बार हुआ प्यार तो विक्रम भट्ट बोले- ‘अगर मुझे 50 की उम्र में…’