बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) को इंडस्ट्री में ‘मर्दानी’ (Mardani) के नाम से भी जाना जाता है। वो 90 के दशक की बेहतरीन हीरोइनों में से एक रही हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। इसी में से एक एक्ट्रेस की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ भी रही थी, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस काजोल और शाहरुख खान ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं, सलमान ने कैमियो किया था। वैसे इसके तो सभी गाने हिट रहे थे, लेकिन इस समय इसका एक गाना ‘कोई मिल गया’ (Koi Mil Gaya) काफी चर्चा में है। इससे जुड़ा एक अनसुना किस्सा रानी ने शेयर किया है, जो कि काफी मजेदार और शॉकिंग है।
दरअसल, रविवार रात को हुए एक इवेंट में काजोल और रानी मुखर्जी को साथ दोबारा स्टेज शेयर करते हुए देखा गया। फिल्म की रिलीज को 24 साल हो गए हैं मगर आज भी इनकी जोड़ियां साथ में नई जैसी ही लगती हैं। इस दौरान रानी ने फिल्म से जुड़ा किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि गाना ‘कुछ कुछ होता है’ में छोटी ड्रेस पहनकर डांस करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस गाने पर डांस के लिए एक्ट्रेस मिनी स्कर्ट पहनी थी। इसमें ‘टीना’ का रोल निभाने वाली रानी उस समय महज 17 साल की थीं और इससे पहले उन्होंने कभी भी शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनी थी।
ड्रेस में हिलना भी मुश्किल था- काजोल
इवेंट में काजोल ने बताया कि ‘जब उन्होंने रानी को इतनी छोटी ड्रेस पहने देखा तो उन्हें लगा कि ये डांस नहीं कर पाएंगी। क्योंकि उनका मानना था कि उस ड्रेस में हिलना भी मुश्किल था तो डांस कैसे होगा। फिर रानी ने बेहतरीन डांस किया वो भी एकदम परफेक्शन के साथ।’
वहीं, इस दौरान काजोल ने रानी से पूछा कि अगर उन्होंने इससे पहले कभी शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनी थी तो फिल्म के गाने पर उस ड्रेस को पहनकर डांस कैसे कर लिया? इसके साथ ही इस सवाल के जवाब में रानी ने कहा कि ‘उन्हें भी नहीं पता कि आखिर ये कैसे हो गया।’ एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘उन्होंने केवल फ्लो के साथ अपने दिल को फॉलो किया और स्टेप्स पूरे कर लिए। उनकी उम्र 17 साल थी और पहले ऐसी ड्रेस पहनी नहीं थी तो वो इस दौरान काफी नर्वस हो गई थीं।’
रानी आगे बताती हैं कि ‘जब करण और मनीष मल्होत्रा ने उन्हें ये ड्रेस पहले दिखाई थी तो ये गाउन जैसा था और फिर बाद में उसकी लंबाई छोटी होती चली गई। उनकी ड्रेस को देखकर कैमरामैन तक ने शॉकिंग रिएक्शन दिया था। जब कैमरामैन ने उनकी उस ड्रेस को देखा तो कहा था कि वाओ! ये ड्रेस बेबी सना की है? किसी ने उन्हें जवाब दिया कि ये रानी पहनने वाली हैं। वो इस बात को सुनकर काफी शॉक्ड रह गए थे। सभी उस ड्रेस को लेकर परेशान हो गए थे। हालांकि, लोगों ने उनका हौसला भी बढ़ाया था।’
रानी को भी लगा था झटका
रानी मुखर्जी ने आगे बताया कि जब उन्होंने खुद को उस ड्रेस में स्क्रीन पर देखा था तो वो भी शॉक्ड रह गई थीं कि आखिर इतना परफेक्शन हुआ कैसे? एक्ट्रेस बताती हैं कि जब वो ड्रेस पहनकर स्टेज पर जाने लगीं तो उन्हें डर लग रहा था। क्योंकि सारे लोग ग्राउंड पर थे। वहां, बहुत सारे लड़के और लड़कियां थीं। लोग उन्हें परफॉर्म करते हुए देखने वाले थे। इसके साथ ही जब उन्होंने खुद को पर्दे पर देखा तो वो दंग रह गई थीं।
आपको बता दें कि फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को साल 1998 में रिलीज किया गया था। इसमें उनके साथ शाहरुख खान और काजोल ने भी लीड रोल प्ले किया था। इसमें उनके साथ एक्टर सलमान खान (Salman khan) ने कैमियो किया था। इसमें इन सभी स्टार्स की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।