ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर डार्क थ्रिलर फिल्मों का जिक्र चलता है। इन दिनों इस जॉनर की मूवीज का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। हिंदी से लेकर अंग्रेजी भाषा में दर्शक इस तरह की फिल्में देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी इस जॉनर के शौकीन हैं, तो आज आपको एक दमदार फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो पुरानी जरूर है लेकिन ओटीटी पर इसने हर किसी को दीवाना बना दिया है। आइए इस फिल्म की डिटेल्स आपके साथ शेयर करते हैं।
1 घंटे 53 मिनट की यह फिल्म आपको बोरियत महसूस नहीं होने देगी। खास बात है कि इसे देखने के दौरान आपको गलती से भी एक मिनट के लिए पलक झपकाने का मौका नहीं मिलेगा। फिल्म में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ने लीड भूमिका निभाई है, और मूवी को आईएमडीबी पर भी टॉप रेटिंग मिली है।
ओटीटी पर छाई रानी मुखर्जी की एक पुरानी फिल्म
यहां जिस फिल्म का जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम मर्दानी है। साल 2014 की इस मूवी में रानी मुखर्जी ने पुलिस अफसर की भूमिकान निभाई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में इस मूवी ने 6वें नंबर पर अपनी जगह बना ली है। मर्दानी 3 की चर्चाओं के बीच फिल्म के पहले पार्ट को लोग ओटीटी पर बार-बार देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Border 2 Trailer Twitter Reaction: सनी देओल की एंट्री ने बढ़ाया जोश, यूजर्स ने ‘बॉर्डर 2’ को कहा- ‘ब्लॉकबस्टर लोडिंग’
आईएमडीबी रेटिंग के मामले में भी मर्दानी मूवी किसी से पीछे नहीं है। बता दें कि इसे 7.3 की बेहतरीन रेटिंग मिली है, और लोगों के प्यार की बदौलत आज भी इसे बार-बार देखना काफी खास होता है। खासतौर पर इस मूवी ने उस समय ट्रेंड पकड़ा है, जब फिल्म की तीसरी किस्त पर हर किसी की नजरें हैं। रानी मुखर्जी का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है, और इस मूवी में उन्होंने बेहतरीन काम किया है। अगर आपने फिल्म को अभी तक नहीं देखा है, तो नेटफ्लिक्स पर इसे देख सकते हैं। खास बात है कि मूवी देखने के बाद आपके दिमाग में फिल्म की कहानी हमेशा के लिए अपनी जगह बना लेगी।
