रानी मुखर्जी ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ (KANK) को लेकर बात की। रानी ने कहा कि ये एक ऐसी फिल्म थी जो अपने समय से कहीं आगे थी। इसीलिए लोग उससे जुड़ नहीं पाए, क्योंकि यह फिल्म दर्शकों को उनकी असल सच्चाई से रूबरू कराती थी, जो उस दौर में उन्हें स्वीकारना मुश्किल था।

कभी अलविदा ना कहना फिल्म पर विवाद

करण जौहर की यह फिल्म रिश्तों और बेवफाई (infidelity) पर आधारित थी। इसमें शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने ऐसे किरदार निभाए जो पूरी तरह परफेक्ट नहीं थे, बल्कि गलतियाँ करने वाले, ग्रे शेड्स वाले इंसान थे। उस वक्त बॉलीवुड फिल्मों में इस तरह का प्रयोग बहुत जोखिम भरा और नया था। रिलीज़ के समय फिल्म को काफी आलोचना और विरोध झेलना पड़ा। दर्शक बंट गए थे, और बॉक्स ऑफिस पर भी यह शाहरुख की बाकी फिल्मों जितनी बड़ी हिट साबित नहीं हुई।

शाहरुख, ऋतिक और अमिताभ की नेट वर्थ मिला दें तब भी है ज्यादा- स्वदेस अभिनेत्री के पति हैं भारत के 58वें सबसे अमीर

रानी मुखर्जी का बयान

अपने पहले नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद ANI से बातचीत में रानी ने कहा: “शायद भारत उस वक्त इसके लिए तैयार नहीं था। लेकिन ऐसी फिल्मों का हिस्सा होना अच्छा है जो अपने समय से आगे होती हैं। क्योंकि जब इतिहास में लोग फिल्मों को याद करते हैं, तो हमारी फिल्म उन फिल्मों में गिनी जाएगी जिन्होंने सच बोलने की हिम्मत की। उस वक्त लोग सच्चाई का सामना नहीं करना चाहते थे, लेकिन इस फिल्म ने कई बदलावों की नींव रखी।”

Kantara Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी ऋषभ शेट्टी की फिल्म, तोड़ेगी इस साल के कई रिकॉर्ड

उन्होंने आगे कहा: “हाँ, बेवफाई हो रही थी, और इसने लोगों को असहज कर दिया। क्योंकि फिल्म ने उन्हें उनकी खुद की सच्चाई दिखाई। अपनी सच्चाई से सामना करना हमेशा कठिन होता है। और जब वही चीज़ परदे पर सामने आती है, तो झटका लगता है।”

पहले भी कही थी यही बात

दो साल पहले गोवा के एक फिल्म फेस्टिवल में भी रानी ने कहा था: “कभी अलविदा ना कहना रिलीज़ होने के बाद बहुत तलाक हुए। लोग थिएटर में फिल्म देखते समय बहुत असहज हुए। करण को यही फीडबैक मिला कि फिल्म ने कई लोगों की आँखें खोल दीं, और उन्होंने अपनी खुशी चुनने का फैसला किया।”

‘ये क्रूर और एलीट औरतें…’, अनुषा दांडेकर के बेवफाई के दावों पर करण कुंद्रा ने किया रिएक्ट?

रानी के आने वाले प्रोजेक्ट

रानी इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘मर्दानी 3’ की तैयारी कर रही हैं, जो अगले साल रिलीज़ होगी। खबरें हैं कि वह जल्द ही शाहरुख खान के नए प्रोजेक्ट ‘किंग’ में भी दिख सकती हैं। यह दोनों का सालों बाद का पहला ऑन-स्क्रीन री-यूनियन होगा।