भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रानी आए दिन जिम में वर्कआउट करते हुए वीडियो व फोटोज शेयर करती रहती हैं। फिटनेस को लेकर रानी काफी सीरियस दिखाई देती हैं।
फैंस उनके पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स करते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने जिम आउटफिट में फोटो शेयर की थी। जिसपर उनके फैन ने ऐसा कमेंट किया जिसने काफी सुर्खियां बटोरी। रितेश लाइफ रेसर के नाम के एक यूजर ने लिखा, ” कृप्या साड़ी में फोटो भेजिए। मेरी मम्मी नहीं मानेंगी, उन्हें मॉडर्न बहू नहीं चाहिए।”
इस कमेंट पर अमन नाम के यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा,”तेरे से शादी क्यों करेगी वो।” रानी के फैंस की ये मजेदार लड़ाई अकसर हर पोस्ट पर रहती है।
रानी के वर्कआउट पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स अजीबो-गरीब भी होते हैं। उन्होंने इससे पहले एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें उन्होंने जिम आउटफिट पहना था। उनकी इस तस्वीर में वो बैक लुक दे रही थीं। जिसपर लोगों ने उनकी फिटनेस की तारीफ की। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने उन्हें बॉडी शेम करने की कोशिश की।
संधू दलीप नाम के एक यूजर ने लिखा,”मूवी और सॉन्ग में आपकी फिटनेस क्यों नहीं दिखती?”
आपको बता दें कि रानी भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। हाल ही में उनका गाना ‘जोबनिया जलेबी’ काफी मशहूर हो रहा है। इस गाने में उनके लटके-झटके देख फैंस दीवाने हो गए हैं। बड़े से बड़ा भोजपुरी एक्टर उनके साथ काम करने के लिए तैयार रहता है। वो रविकिशन, पवन कुमार जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं।
रानी ने फिल्मों के अलावा राजनीति में भी कदम रख दिया है। इसके अलावा वो जल्द ही टीवी सीरियल में भी नजर आने वाली हैं। रानी के फैंस उन्हें बिग बॉस में देखना चाहते हैं, लेकिन कई सालों से वो बिग बॉस के ऑफर को ठुकरा रही हैं। सीजन 15 को लेकर भी शो की टीम ने उन्हें अप्रोच किया था।