भोजपुरी सिनेमा की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani chatterjee) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने पहली ही फिल्म से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उनकी पहली फिल्म 15 साल की उम्र में आई थी। वो पहली बार मनोज तिवारी के साथ फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आई थीं। इसमें दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था और फिल्म ने कमाई के मामले में भी नया रिकॉर्ड बनाया था। ऐसे में एक्ट्रेस फिल्मों के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। वो कई बार दावा कर चुकी हैं कि इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे। यहां तक कि उन्हें फिल्मों से भी निकलवाया गया है। इन सबके बीच रानी ने एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की है और खुलासा किया है कि उन्हें कैसे-कैसे रोल ऑफर किए जाते थे। साथ महिला प्रधान फिल्मों का सिलसिला कैसे शुरू हुआ।

दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी हाल ही में आंचल दुबे के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान रानी ने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की और कई खुलासे किए। इसी पॉडकास्ट की एक छोटी क्लिप भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है। इसमें उन्हें फिल्म इंडस्ट्री और बड़े एक्टर्स को लेकर बात करते हुए देखा जा सकता है। रानी कहती हैं, ‘सोचो मैं 15 साल की उम्र में मैं एक विधवा का रोल कर रही हूं बंधन टूटे ना में। तो इस तरह के रोल्स आते थे हीरोज की जो स्टार्स की फिल्में होती थीं। कई फिल्मों से मुझे हटाया गया। मैंने कई बार जिक्र किया है ऑडियंस के सामने और मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है कि मैं अपना दुखड़ा सुनाऊं वो वुमन कार्ड प्ले करूं। क्योंकि बहुत पुरानी बातें हैं।’

इसके साथ ही रानी चटर्जी ने भोजपुरी में महिला प्रधान फिल्मों शुरुआत को लेकर आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर ये महिला प्रधान फिल्मों का सिलसिला शुरू नहीं होता तो मेरा पैकअप तो 2006 में ही होना था।’ इसके अलावा रानी ने फिल्म इंडस्ट्री में सीनियरिटी को लेकर भी कहा, ‘अगर रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर हैं तो रानी चटर्जी, रिंकू घोष और पाखी हेगड़े भी सीनियर एक्ट्रेस हैं। आपको इज्जत देनी है और देनी पड़ेगी।’ इसके साथ ही अवॉर्ड शो को लेकर कहती हैं, ‘ये सब फेक हैं।’

आपको बता दें कि रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में महिला प्रधान फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। वो अपनी फिल्मों में एक्शन भी करती हैं और रोमांस भी। इंडस्ट्री की ऐसी महिला कलाकार हैं, जो अपने बूते से फिल्मों को हिट कराती हैं। उन्हें भोजपुरी की ‘लेडी सिंघम’ भी कहा जाता है। वैसे तो ये उनकी फिल्म का टाइटल है, जिसमें उन्होंने शक्ति कपूर के साथ काम किया था। रानी ने इस फिल्म में जमकर एक्शन किया था, जिसके बाद उनका नाम लेडी सिंघम पड़ गया था।

इतना ही नहीं, रानी चटर्जी टीवी रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। वहीं, ओटीटी पर ‘मस्तराम’ जैसी सीरीज में बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी हैं।