भोजपुरी सिनेमा जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ ही अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। उन्हें महिला प्रधान फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। वो एक मात्र ऐसी हीरोइन हैं, जो मूवी को अपने बलबूते हिट कराने की गारंटी लेती हैं। रानी चटर्जी ने भोजपुरी फिल्मों में आने के बाद ही पहली ही हिट फिल्म दी थी और उनकी मूवी डायमंड जुबली हुई थी। उन्होंने फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ से करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में चलिए बताते हैं इसकी शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस का पहला अनुभव कैसा था।

दरअसल, रानी चटर्जी ने हाल ही में ‘का हाल बा’ के पॉडकास्ट में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ करियर से जुड़ी ढेर सारी बातें की। इसी बातचीत में एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म के अनुभव के बारे में बताया था। रानी ने कहा, ‘मैं बचपन से ही शैतान थी।’ रानी ने आगे किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘मुझे एक बात याद आ गई जब मैं पहली बार अजय सिन्हा जी से मिली थी। वो ससुरा बड़ा पईसावाला बना रहे थे। उसमें एक और कैरेक्टर था, जिसे के के गोस्वामी ने प्ले किया था। वो हमारे फैमिली फ्रैंड थे। उन्होंने फिल्म का ऑफर दिया और अजय सिन्हा से मुलाकात करवाई। मैं उनके पास गई और एक दम टशन में थी उन्होंने पूछा रोल कर लोगी? मैंने हां कर लूंगी। मैंने कट टू कट जवाब दिया और मुझे पता भी नहीं था कि ये भोजपुरी फिल्म है। मुलाकात के बाद हम घर आ गए। फिर अजय सिन्हा ने कॉल किया और मम्मी से पूछा कि वो जीन्स पहनती है तो उन्होंने कहा हां एक जीन्स है लेकिन पहनती नहीं है। फिर अजय सिन्हा जी ने कहा कि ऐसा कीजिए कि वो जीन्स और शर्ट पहनाकर नटराज स्टूडियो ले आइए।’

जब नर्वस हो गई थीं रानी चटर्जी

रानी आगे बताती हैं, ‘मुझे तो पता ही नहीं था कि नटराज स्टूडियो है क्या। हमको ले जाया गया वहां पर और वहां मुझे मिले बाली जी। वो रिहर्सल कर रहे थे सॉन्ग ‘जान से बढ़कर हम तोहरा के जानी ले’ की। फिर उन्होंने मुझे कहा कि ये मोमेंट कुछ करके दिखाओ। मम्मी मेरे साथ थी। वो मुझे कभी बाहों में ले लें, मेरी कमर में हाथ डालें, फिर कभी हाथ पड़ें। मैं इस दौरान काफी नर्वस हो गई। ये पहली बार हो रहा था। मैं काफी डर गई थी फिर अजय जी ने समझाया कि बेटा आप इस फिल्म की हीरोइन हैं तो मैंने उनसे पूछा की मेरा हीरो कौन है? तो उन्होंने कहा कि बताएंगे पहले जो मास्टर जी बता रहे हैं वो सीख लो।’

120 गुना ज्यादा कमाई की थी

गौरतलब है कि रानी चटर्जी ने 14 साल की उम्र में फिल्मों में एक्टिंग की थी। उनकी पहली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ थी। इसे भोजपुरी का कल्ट सिनेमा कहा जाता है। मूवी की बजट 35 लाख था जबकि इसने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ के करीब बिजनेस किया था। इसी फिल्म से एक्ट्रेस को स्क्रीन नेम रानी चटर्जी मिला था और आज वो इसी नाम से जानी जाती हैं। उनका असली नाम सबीहा शेख है।

रानी के बारे में ये खबर तो आपने पढ़ ली। इसके साथ ही आप उनके बारे में ये भी पढ़ सकते हैं कि भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के बारे में एक बार बात की थी और बताया था कि अगर महिला प्रधान फिल्में नहीं करतीं तो उनका पैकअप 16 साल की उम्र में ही हो गया होता।