Manoj Tiwari: भोजपुरी की सुपरहिट एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने साल 2004 में मनोज तिवारी स्टारर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ में मनोज तिवारी के साथ रानी चटर्जी नजर आई थीं। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी। ये फिल्म उस समय में सुपरहिट साबित हुई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म उस वक्त सिर्फ 30 लाख में बनी थी लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। फिल्म को लाल सिन्हा ने निर्देशित किया था। इस फिल्म के बाद से ही मनोज तिवारी के पास फिल्मों की लंबी लाइन लग गई थी। लेकिन रानी के खाते में एक भी फिल्म नहीं आई। रानी चटर्जी ने इस दौरान बताया था कि कोई भी उनके साथ काम करना नहीं चाहता था।
रानी ने बताया था- ‘सबका कहना था कि मुझे एक्टिंग नहीं आती और न ही मैं हिरोइन की तरह दिखती हूं। रानी ने आगे कहा- ‘मनोज तिवारी हिट होने के बाद हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस को ही अपनी फिल्मों में कास्ट करना चाहते थे।’
रानी ने कहा था- ‘क्या ये संभव है कि ऐतिहासिक फिल्म हो और उस एक्टर और एक्ट्रेस ने साथ में सिर्फ तीन फिल्में की हों।’ रानी ने बताया था कि ‘मुझे फिल्मों में नहीं लिया जाता था। मैं भी मान लेती थी कि नई हूं शायद इसलिए मुझे नहीं लिया जा रहा। मुझमें काफी समस्या होंगी। अभी काफी कुछ सीखना है। फिल्मों में कास्ट नहीं करने को लेकर मैंने इसे चुनौती के तौर पर लिया। रानी ने कहा कि कई बार ऐसा भी हुआ कि फिल्म में मुझे लेने की बात कहते थे और शूटिंग किसी औऱ के साथ कर देते थे।’
रानी ने बताया- रवि किशन के साथ भी मेरी जोड़ी हिट थी। लेकिन उन्होंने भी साथ में तब काम किया जब मैं अपनी पहचान बना चुकी थी। निरहुआ के साथ मैं एक भी फिल्म में सोलो एक्ट्रेस के तौर पर नहीं दिखी।