भोजपुरी की लोकप्रिय एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों में अपनी एक्टिंग और बोल्डनेस के साथ ही बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। वो किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं। वो बेझिझक अपनी राय रखती हैं। वो अक्सर भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स और मेकर्स के साथ अपनी लाइफ पर बेबाकी से बात करते हुए नजर आ चुकी हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने पवन सिंह से माफी मांगी है। साथ ही पावरस्टार को लेकर उन्होंने एक बयान भी दिया है कि वो भोजपुरी के पहले एक्टर और सिंगर नहीं हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में काम किया है। उनसे पहले भी कई स्टार्स रहे हैं, जो हिंदी में काम कर चुके हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं पूरे मामले के बारे में…
रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने पवन सिंह को लेकर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने पावरस्टार से माफी मांगी है। दरअसल, पवन सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर भोजपुरी के सभी स्टार्स ने उन्हें जन्मदिन विश किया है। ऐसे में रानी ने भी पवन सिंह के साथ फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया। लेकिन, उन्होंने कैप्शन में एक्टर से माफी मांगी। रानी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे पवन जी। ऐसे ही भोजपुरी का नाम रोशन करते रहें।’ भोजपुरी एक्ट्रेस ने आगे पवन सिंह को टैग करते हुए लिखा, ‘सॉरी आज आपकी जन्मदिन पार्टी में शामिल नहीं हो पाऊंगी। पर मेरी विशेज आपके लिए हैं।’ सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में एक्ट्रेस को पवन सिंह के बेहद क्लोज देखा जा सकता है। दोनों को स्टार्स को ऐसे साथ देखकर फैंस बेहद ही खुश हैं।
पवन सिंह को लेकर क्या बोलीं रानी चटर्जी?
इस पोस्ट के अलावा रानी चटर्जी का एक इंटरव्यू वीडियो भी वायरल हो रहा है। उन्होंने हाल ही में ‘का हाल बा’ के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री, करियर और फिल्म अभिनेताओं को लेकर काफी कुछ शेयर किया। इसी बातचीत की छोटी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, जिसमें अभिनेत्री कहती नजर आ रही हैं कि पवन सिंह भोजपुरी के पहले स्टार नहीं हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में गाना गाया है। उनके पहले भी कई स्टार्स रहे हैं।
रानी चटर्जी इस बातचीत में कहती हैं, ‘मैं पहले तो क्लियर कर देना चाहती हूं कि पवन सिंह भोजपुरी के कोई पहले स्टार नहीं हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में गाना गाया है। उनके पहले भी इंडस्ट्री के कई सिंगर्स रहे हैं, जो हिंदी में काम कर चुके हैं। वैसे मुझे बहुत खुशी है कि पवन जी ने बॉलीवुड में काम किया। लेकिन, अगर सबसे पहले भोजपुरी से बॉलीवुड में गाना गाने की बात आती है तो वो थीं हमारी कल्पना पटवारी जी। इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे। उन्होंने हिंदी में दो गाने गाए, जो सुपरहिट रहे। एक था वेलकम फिल्म का ऊंचा लंबा कद और दूसरा आर राजकुमार में गंदी बात गाना था। मैं बताना चाहूंगी कि इसके बाद मनोज तिवारी जी ने बॉलीवुड में गाना गाया। उसके बाद पवन सिंह जी हैं। हमारी इंडस्ट्री के लिए ये बहुत अच्छी बात है कि जितने भी हमारे हिट सिंगर्स हैं वो वहां पर जाकर गाना गा रहे हैं। पवन सिंह जी ने स्त्री 2 में माहौल ही बदल दिया था।’