बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर ने खुद के डिमेंशिया से पीड़ित होने की खबरों को नकार दिया है। दरअसल, उनके भतीके रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रणधीर डिमेंशिया की चपेट में हैं। जब ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ रिलीज हुई तो रणधीर कपूर, ऋषि कपूर से मिलने की जिद करने लगे।

रणबीर ने किया था ऐसा दावा: एनडीटीवी से बातचीत करते हुए रणबीर ने दावा किया था कि ‘शर्माजी नमकीन’ देखने के बाद वो (रणधीर) ऋषि कपूर से फोन पर बात करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि ऋषि को कॉल करना चाहिए। हमें उसके काम की तारीफ करनी चाहिए। रणबीर ने कहा था कि फिल्म देखने के बाद वो मेरे पास आए और बोले,”पापा को कहो उन्होंने बेहतरीन काम किया है। वो कहां है? उसे कॉल करते हैं।”

अब रणधीर कपूर ने भतीजे रणबीर के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पता नहीं उसने ऐसा क्यों कहा कि मैं डिमेंशिया से पीड़ित हूं। मैं तो पूरी तरह स्वस्थ हूं। हां पिछले दिनों कोरोना की चपेट में जरूर आ गया था। उसकी मर्जी है…जो भी कहे।

रणबीर ने दावा किया था कि रणधीर को डिमेंशिया नाम की बीमारी है। वो इस बीमारी की शुरुआती स्टेज पर हैं। जिसमें उन्हें ज्यादातर बातें याद नहीं रहती हैं। वो फिल्म देखने के बाद ऋषि से मिलना चाहते थे क्योंकि उन्हें याद नहीं है कि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं।

रणबीर ने कहा था कि रणधीर को शुरुआती स्टेज का डिमेंशिया है। एक्टर ने कहा, ‘वो (रणधीर कपूर) फिल्म देखने के बाद मेरे पास आए और कहा- पापा को कहो कि उन्होंने बेहतरीन काम किया है। और वो कहां है? उसे कॉल करते हैं।’ मालूम हो कि दोनों भाइयों के निधन से रणधीर कपूर पूरी तरह टूट गए और इस दुख को बयां भी कर चुके हैं।

दिमाग पर असर डालती है ये बीमारी: डिमेंशिया नाम की ये बीमारी इंसान की याददाश्त पर असर डालती है। जिसके कारण वो बातों को भूलने लगता है। ये एक लाइलाज बीमारी है, जिसे पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है। इस बीमारी में इंसान दवाईयों के सहारे स्थिर रह पाता है।