बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। वो अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। इसी बीच अब कपल की वेडिंग डेट भी कंफर्म हो चुकी है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग कार्ड शेयर कर इसका ऐलान कर दिया है। वो इसी साल गर्लफ्रेंड संग 29 नवंबर, 2023 को मणिपुर में फेरे लेने वाले हैं। उनकी शादी बॉलीवुड से एकदम अलग होने वाली है। उनकी शादी की रस्में भी मणिपुर में ही होंगी।
रणदीप हुड्डा ने वेडिंग कार्ड शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘हमारे पास एक्साइटेड करने वाली न्यूज है।’ सोशल मीडिया पर शेयर किए कार्ड में जानकारी दी गई है कि एक्टर मणिपुर के इंफाल में फेरे लेने वाले हैं और मुंबई में रिसेप्शन किया जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादी बॉलीवुड स्टाइल में नहीं की जाएगी। ये एकदम अलग होने वाली है। चलिए बताते हैं इनकी वेडिंग में क्या कुछ खास होने वाला है।
रणदीप हुड्डा की शादी में क्या है खास?
रणदीप और लिन 29 नवंबर को शादी करेंगे। उनकी वाइफ मणिपुर से हैं वो खुद रोहतक, हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं। इनकी शादी मणिपुर स्टाइल में होगी। मणिपुर स्टाइल में कपल फेरे लेगा। खाने से लेकर कपड़े तक सबकुछ नॉर्थ ईस्ट स्टाइल में देखने के लिए मिलने वाला है। इतना ही नहीं, मणिपुर कल्चर के साथ-साथ ट्रेडिशन भी देखने के लिए मिलने वाला है। इनकी वेडिंग में डांसिंग और सिंगिंग भी मणिपुर स्टाइल में ही होने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप हुड्डा और लिन पौराणिक स्टाइल में शादी की रस्में निभाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वो महाभारत के अर्जुन और चित्रांगदा की तरह शादी की रस्में करने वाले हैं। 26 नवंबर यानी कि रविवार को लिन-रणदीप मणिपुर के लिए रवाना होंगे। इनकी वेडिंग में केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। वो शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी देंगे। अभी रिसेप्शन की डेट सामने नहीं आई है।
10 साल छोटी हैं गर्लफ्रेंड लिन
आपको बता दें कि रणदीप हुड्डा, लिन लैशराम को पिछले कुछ सालों से डेट कर रहे हैं। कपल के बीच 10 साल की उम्र का फासला है। जहां एक्टर 47 साल के हैं वहीं उनकी होने वाली लाइफ 37 की हैं। भले ही इनके बीच उम्र का फासला 10 साल है मगर इनके बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने के लिए मिलती है। बहरहाल, अगर रणदीप के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में नजर आने वाले हैं।