बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं फिल्म में रणदीप की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई है। स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के जीवन की कहानी पर आधारित इस का डायरेक्शन भी रणदीप हुड्डा ने खुद ही किया है।
वहीं एक्टर अपनी इस फिल्म का रिलीज के बाद भी जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। एक्टर लगातार इंटरव्यू भी दे रहे हैं और अपने से जुड़े कई किस्से शेयर कर रहे हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने बताया है कि सरबजीत के लिए उन्हें अवॉर्ड नहीं मिला और ऐश्वर्या राय को मिला इस बात का उन्हें दुख है।
सरबजीत के लिए रणदीप हुड्डा को नहीं मिला था अवॉर्ड
दरअसल इंटरव्यू के दौरान जब रणदीप हुड्डा से हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन ने पूछा कि सरबजीत के लिए अवार्ड के लिए उनकी जगह जब ऐश्वर्या राय का नाम लिया गया तो धोखा फील हुआ? इस पर एक्टर ने कहा कि “पहली बात तो जब एक कलाकार के तौर पर अगर आप अवॉर्ड के आधार पर अपनी कीमत आंकते हैं तो ज्यादा फायदा नहीं होगा। आपके साथी आपकी तारीफ करें यही काफी होता है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि ऐश्वर्या जीतीं इस बात की खुशी है, भले ही मैं नहीं जीता।”
मुझे बहुत बुरा फील हुआ
एक्टर ने आगे कहा कि “अब अगर मैं शिकायत करूं कि मैं ज्यादा काबिल था तो अब इस बात का कोई मतलब नहीं है। लोग अगर ये बोल दें कि आप काबिल हैं तो यह खुद में जीत है। मैं इस तरह की बातों में शामिल नहीं होता क्योंकि ऐसा लगता है कि अंगूर खट्टे हैं। क्या मुझे बुरा फील हुआ? बेशक लगा। लेकिन ऐसा नहीं है कि जिंदगी खत्म हो गई। आप आगे बढ़ जाते हैं।”
बता दें कि सरबजीत साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म रणदीप हुड्डा के अलावा ऋचा चड्ढा और ऐश्वर्या राय बच्चन अहम भूमिका में थीं।