एक्टर रणदीप हुड्डा इंडियन सिनेमा के बेहतरीन परफॉर्मर में से एक हैं, जिन्होंने अपने अलग-अलग किरदार से लोगों को अपना फैन बना लिया है। उन्हें इंडस्ट्री में 24 साल हो गए हैं और उन्होंने अपने काम में हमेशा कुछ ना कुछ नया ट्राई किया है। साल 2014 में आई फिल्म ‘हाईवे’, ‘सरबजीत'(2016), ‘वीर सावरकर’ (2024) उनकी बेस्ट फिल्में मानी जाती हैं, मगर सबसे ज्यादा तारीफ उनकी ‘सरबजीत’ के लिए की जाती है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने लुक के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने 28 दिनों में 18 किलो वजन घटाया था।

शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में रणदीप हु्ड्डा ने ‘सरबजीत’ के अपने रोल के बारे में बात की और ‘सावरकर’ के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि दोनों फिल्मों के लिए उन्हें अपनी बॉडी पर बहुत काम करना पड़ा।

रणदीप ने कहा, “पहले उन्होंने मुझे बताया कि वे पंजाब वाले पार्ट की शूटिंग करने जा रहे हैं, जिसमें कुश्ती के सीन शामिल थे, लेकिन उन्होंने अचानक अपना प्लान बदल दिया। वे बस इसे बिना किसी तैयारी के करने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन मैंने कहा कि जेल में बंद इंसान की हेल्थ इतनी अच्छी होना पॉसिबल नहीं है। इसलिए, मैंने अपना ज्यादातर खान और पानी कम कर दिया, और हां, इसका आपके शरीर पर बहुत बड़ा असर पड़ता है। ‘सावरकर’ की शूटिंग के दौरान, मैं लगभग 1.5 साल तक मेरा वजन कम था।” इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था और इसमें हुड्डा के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋचा चड्ढा, दर्शन कुमार और अंकुर भाटिया भी थे।

रणदीप हुड्डा ने बताया डाइट प्लान

रणदीप हुड्डा से पूछा गया कि इतनी जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के लिए उन्होंने क्या डाइट प्लान फॉलो किया था। इसके बारे में बताते हुए हुड्डा ने कहा, “हिंदू धर्म और इस्लाम दोनों में फास्टिंग का कॉन्सेप्ट है, और मैं भी यही सुझाव दूंगा। क्योंकि हमारा पाचन तंत्र जीवन भर लगातार काम करता है, और हमारे ज्यादातर हेल्थ इश्यू पेट से ही पैदा होते हैं। फास्टिंग करके आप अपने पाचन तंत्र को आराम और स्वस्थ होने का मौका देते हैं।”

हुडा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘जाट’ में नजर आ रहे हैं, ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और फिल्म के कलाकारों में सनी देओल, रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, उर्वशी रौतेला, राम्या कृष्णन और उपेंद्र लिमये शामिल हैं। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा के एक सीन को लेकर ईसाई समुदाय ने हंगामा कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…