‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग को लोहा मनवा चुके एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे। उनकी शादी को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे, जिसके बाद अब 29 नवंबर को इनकी शादी के सभी कयास टूट गए। एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी कर ली है। उन्होंने परिवार और करिबियों की मौजूदगी में मणिपुर में फेरे लिए हैं। इस खास मौके की तस्वीरें एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने अनदेखी फोटोज को शेयर किया है, जो देखते ही बन रही है।

रणदीप हुड्डा ने अपनी वेडिंग फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें देख सकते हैं कि कपल अपनी वेडिंग रस्में निभाते हुए नजर आ रहा है। तस्वीरों में देख सकते हैं लिन शादी और जयमाला से पहले होने वाले पति के आगे हाथ जोड़ती हैं फिर इसके बाद वो उन्हें जयमाला पहनाते और शादी की रस्में निभाते हुए नजर आती हैं। दोनों के बीच कैमिस्ट्री देखते ही बन रही है। एक्टर ने शादी की अनदेखी तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘अब हम एक हैं।’ इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम एक्टर्स और फैंस ने शुभकामनाएं दी है।

लहंगा में नहीं, पोलाई में नजर आईं लिन लैशराम

आपको बता दें कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी बॉलीवुड से एकदम अलग रही है। दोनों ने सिंपल वेडिंग की है। इस दौरान लिन को लहंगा में नहीं बल्कि पोलाई में देखा गया। वहीं, रणदीप भी मणिपुरी दूल्हे के स्टाइल में नजर आए हैं। कपल मणिपुरी स्टाइल में दूल्हा-दुल्हन बन बेहद ही खूबसूरत लगा। इनकी शादी की रस्में नॉर्थ ईस्ट स्टाइल में पूरी हुईं। खाने से लेकर कपड़े तक सबकुछ नॉर्थ ईस्ट स्टाइल में था। बताया जा रहा है कि शादी के बाद रणदीप हुड्डा मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट करने वाले हैं हालांकि, अभी इसकी डेट सामने नहीं आई है।

कुछ सालों से डेट कर रहे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम

गौरतलब है कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे और कुछ सालों तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया है। कपल के बीच 10 साल की उम्र का फासला है। जहां एक्टर 47 साल के हैं वहीं, उनकी वाइफ और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रहीं लिन 37 साल की हैं। इतना उम्र का अंतर होने के बाद भी दोनों के बीच प्यार कम नहीं है। वो कमाल की बॉन्डिंग शेयर करते हैं।

इसके अलावा अगर रणदीप हुड्डा की फिल्मों की बात की जाए तो वो जल्द ही फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर’ में नजर आने वाले हैं। इससे उनका लुक काफी चर्चा में रहा था। फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।