डायरेक्टर नितेश तिवारी को लेकर लंबे समय से खबर आ रही थी कि वह ‘रामायण’ पर फिल्म बना रहे हैं। रणबीर कपूर का नाम भगवान राम के किरदार के लिए सामने आ रहा था और बाकी किरदार के लिए एक्टर्स के नाम के अटकले लगाये जा रहे थे। अब फिल्म की स्टार कास्ट की पुष्टि हो चुकी है और हां! सनी देओल फिल्म में हनुमान का रोल करने वाले हैं।

बीते दिनों से कयास लगाये जा रहे थे। रणबीर कपूर के नाम को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पा रही थी। अब फाइनल हो चुका है कि रणबीर इस फिल्म में भगवान राम के रूप में दिखने वाले हैं और उनके साथ मां सीता के रूप में कोई और नहीं बल्कि साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी दिखने वाली हैं।

राम भक्त हनुमान का किरदार सनी देओल करने वाले हैं और लारा दत्ता इसमें केकई का किरदार निभाने वाली हैं। केवल साई पल्लवी ही नहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक और बड़ा नाम इस फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल है। विजय सेतुपति ‘रामायण’ में विभीषण के रूप में नजर आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल हनुमान के रोल के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने अपनी शरीर की बनावट पर काम करना शुरू कर दिया है। सनी देओल इस रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और मेकर्स भी उन्हें इसके लिए परफेक्ट मानते हैं।

रणबीर कपूर को लेकर भी लंबे समय से चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि भगवान राम का किरदार निभाने के लिए रणबीर ने खुद को सात्विक बना लिया है. वह नॉनवेज, शराब और सिगरेट सब कुछ छोड़ चुके हैं।

ये एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है, जिसकी शूटिंग मार्च, 2024 में शुरू होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जुलाई तक होगी। फिल्म में जमकर वीएफएक्स का इस्तेमाल होने वाला है, इसलिए शूटिंग के बाद करीब डेढ़ साल तक पोस्ट प्रोडक्शन चलने वाला है।