बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं। हाल ही में रणबीर ने अपने फैंस के साथ जूम के जरिए बातचीत की और उनके कई सवालों के जबाव भी दिए। इस इंटरेक्शन में एक्टर ने ये भी बताया कि Animal की रिलीज के बाद वह काम से ब्रेक लेना चाहते हैं और इसका कारण उनकी बेटी राहा है।
रणबीर ने बताया कि अपनी बेटी राहा के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वह एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं। रणबीर काम से ब्रेक लेकर अपनी बेटी के साथ रहना चाहते हैं, वहीं उनकी पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म ‘जिगरा’ की शूटिंग करेंगी। बता दें कि राहा का जन्म 6 नवंबर, 2022 को हुआ था।
बेटी के साथ समय बिताना चाहते हैं रणबीर
रणबीर ने फैंस के साथ बातचीत के दौरान कहा कि वह आने वाले किसी भी प्रोजेक्ट को लेकर कोई वादा नहीं करना चाहते, क्योंकि अब वह अपनी बेटी के साथ समय बिताना चाहते हैं। राहा के पैदा होने के बाद के शुरुआती महीनों में वह काम के कारण काफी व्यस्त रहे हैं, इसलिए वह पेटर्नल लीव लेना चाहते हैं। वह अगले 5-6 महीनों तक घर पर रहने और अपनी बेटी के साथ हर पल का आनंद लेने का प्लान कर रहे हैं।
मां पापा बोलने लगी है आलिया-रणबीर की बेटी
रणबीर ने कहा कि रणबीर कपूर ने खुशी से बताया कि राहा अब घुटनों के बल चलने लगी है। लोगों को पहचान रही है और प्यार जताने लगी है। वह “पा” और “मां” जैसे शब्द भी कहने का कोशिश कर रही है। अभिनेता ने पिता बनने के इस खूबसूरत एहसास के बारे में इमोशनल होकर बात करते हुए कहा, “यह उसके आसपास रहने का एक खूबसूरत समय है। और मैं इसे हमेशा संजोकर रखूंगा।”
रणबीर फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में वह अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन साझा करते दिखेंगे। फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के ऑन-स्क्रीन पिता बलबीर सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। रश्मिका को रणबीर के किरदार की प्रेमिका गीतांजलि के रूप में लिया गया है, जबकि बॉबी देओल खलनायक की भूमिका निभाएंगे।