बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल हो चुके हैं। उनके फैंस की लंबी कतार है। लेकिन कम ही लोग उनके बारे में ये जानते हैं कि जब वह बड़े हो रहे थे, तब तक उनको बोलने में परेशानी हुआ करती थी। इस बात का खुलासा रणबीर ने अपने एक फैन के सामने किया। रणबीर ने बताया कि बचपन में वह बहुत हकलाया करते थे।
अब भी हकलाते हैं रणबीर?
दरअसल रणबीर को उनका एक फैन मिला जो हकला रहा था। उससे बात करते हुए एक्टर ने अपनी इस दिक्कत के बारे में बताया। उन्होंने कहा,”जब मैं छोटा था तो मैं भी बहुत हकलाता था। जब कोई मुझसे मेरा नाम पूछता तो मैं उस पर भी हकला जाता था। यह कभी-कभी अब भी होता है लेकिन आपको बस कोशिश करनी चाहिए और बहुत संतुलित होना चाहिए, और कोशिश और ध्यान करना चाहिए।”
रणबीर कपूर ने कहा,”उन्होंने अपने फैन से आगे कहा,’आपको जितना हो सके खुद को शांत रखने की कोशिश करनी चाहिए और इस बारे में नहीं सोचना चाहिए। इसे लेकर कभी भी शर्मिंदगी महसूस न करें। बस अपने दिल की बात करो।”
ऋतिक रोशन को भी रही है ये परेशानी
बता दें कि ऋतिक रोशन भी इस परेशानी के बारे में बात कर चुके हैं। उन्होंने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था,”मैं रोज सही बोलने की कोशिश करता था, मैं अभी भी कम से कम एक घंटे के लिए करता हूं ताकि मैं हिलने-डुलने जैसी माध्यमिक क्रियाओं को नियंत्रित कर सकूं। हकलाने वाली आदत मेरे बचपन में तक ही नहीं, बल्कि 2012 तक बनी रही। मेरे फिल्म स्टार बनने के काफी समय बाद तक मैं हकला कर बोला करता था।”
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था,”मैं लगभग छह साल का था जब मैंने हकलाना शुरू किया। जब तक मैं बात करना शुरू नहीं करता तब तक सब कुछ सामान्य लगता था। फिर लगता था मैं बोलूंगा और मैं फंस जाऊंगा और पता नहीं क्यों। मैं सदमे में था क्योंकि मैं इस स्थिति को समझ नहीं पा रहा था और सभी लोग मुझे घूरते थे। यह नरक जैसा था।”