रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की कॉमेडी-रोमांटिक मूवी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म होली के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। पहले हफ्ते में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली यह फिल्म अभी भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
दूसरा हफ्ता थोड़ा सुस्त रहा, लेकिन फिर भी फिल्म ने खूब कमाई की। फिल्म तो अब 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गया है। वहीं दूसरी तरफ कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो की बात करें तो इस फिल्म ने 2 दिनों में एक करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इसी के साथ ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने दुनिया भर में कुल 7.77 करोड़ रुपये की कमाई की है।
रणबीर और श्रद्धा की फिल्म को किया जा रहा है पसंद
लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी भी लोगों को पसंद आई है। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर टुटेजा ने ट्विटर पर बताया कि फिल्म ने 11 दिनों में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।
वहीं फिल्म ने शनिवार को लगभग 5.50-5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। बीते तीन दिन के मुकाबले फिल्म का शनिवार का कलेक्शन अच्छा रहा। फिल्म ने अब तक टोटल 102.21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
इसी के साथ ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली रणबीर कपूर के करियर की छठीं फिल्म बन गई है। साथ ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ये इस साल की दूसरी फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर पठान के बाद इसी फिल्म ने धूम मचाई है।
कपिल की फिल्म बुरा हाल
बात अगर कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी की ‘ज्विगाटो’ शनिवार को कम रही। फिल्म को रिलीद हुए 2 दिन बीत चुके हैं और फिल्म ने 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म एक फूड डिलीवरी बॉय के जीवन और गिग इंडस्ट्री में उसके सामने आने वाले संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमती है।