रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर चर्चा में हैं। दोनों स्टार्स इसके प्रमोशन में पूरे जोर-शोर से जुटे हुए हैं। हाल ही में दिल्ली में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इसमें बॉबी देओल, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना पहुंची थीं। इसी बीच अब रश्मिका और रणबीर की जोड़ी ‘इंडियन आइडल 14’ में नजर आने वाली है। इसका प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें वो भावुक होकर एक कंटेस्टेंट के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। चलिए बताते हैं क्या माजरा है…।
दरअसल, ‘इंडियन आइडल 14’ ‘एनिमल’ के कलाकारों रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ ‘शानदार परिवार’ का स्पेशल जश्न मनाया। इस मौके पर मेनुका पौडेल ने रणबीर कपूर का गाना ‘अगर तुम साथ हो’ गाया, जिसे सुनकर वो काफी भावुक हो गए। मेनुका शो की ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जो देख नहीं सकती हैं। ऐसे में उनकी आवाज ने रणबीर के दिल में जगह बना ली। वो उनका गाना सुन इतना इंप्रेस हो गए कि भावुक होकर उनके पैर छूते नजर आए। इसमें एक्टर पैर छूने के बाद कहते हैं, ‘आप देवी नंबर 2 हैं। हम श्रेया घोषाल को देवी कहते हैं तो आप देवी नंबर 2 हैं।’ पैर छूने के बाद रणबीर कहते हैं, ‘मेनुका जी मैं आपके पैर छूकर आपका आशीर्वाद लेना चाहता हूं।’ सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बेटी राहा को सुनाते हैं दो लोरियां
इस दौरान रणबीर कपूर से मेनुका ने पूछा कि वो अपनी बेटी राहा के लिए कौन से गाने गाते हैं? इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि वो अपनी बेटी के लिए दो गाने गाते हैं। एक अंग्रेजी में है, जिसके बोल ‘बेबी शार्क’ हैं और दूसरा ‘लल्ला लल्ला लोरी’। इस पर श्रेया घोषाल ने भी रणबीर का समर्थन किया और कहा, ‘मैं पूरी तरह से रणबीर से कनेक्ट कर सकती हूं, हमारी प्लेलिस्ट हमारे बच्चों के लिए पूरी तरह से बदल जाती है और यहां तक कि हमारे सपनों में भी इन दिनों ये गाने आते हैं।’
‘सैम बहादुर’ से है टक्कर
बहरहाल, अगर फिल्म ‘एनिमल’ की बात की जाए तो इसे संदीप वांगा रेड्डा द्वारा निर्देशित किया गया है। भूषण कुमार इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा बॉबी देओल और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं। रणबीर और बॉबी के बीच इसमें जबरदस्त घमासान देखने के लिए मिलने वाला है। फिल्म को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसी दिन विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ को भी रिलीज किया जाएगा। दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने के लिए मिलने वाला है।