बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने एक प्रेस मीट अटेंड की, जिसमें उनसे बॉलीवुड के बुरे दौर को लेकर सवाल किया गया था। रणबीर को ये सवाल पसंद नहीं आया और उन्होंने अपने करारे जवाब से रिपोर्टर को रोस्ट कर दिया।

रिपोर्टर के सवाल पर रणबीर ने किया सवाल

उनसे COVID महामारी के बाद बॉलीवुड के कठिन दौर के बारे में सवाल किया गया था। जिसपर रणबीर ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का जिक्र किया, जो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रिपोर्टर ने रणबीर से सवाल किया,”बॉलीवुड का अभी थोड़ा डाइसी चल रहा है।” रिपोर्टर की बात को काटते हुए रणबीर ने कहा,”क्या बात कर रही है? पठान की कलेक्शन देखी नहीं तूने?”

BBC की रेड पर यूं लिए मजे

इसके बाद अगली रिपोर्टर ने उनसे सवाल करना चाहा, लेकिन पहले ही रणबीर ने पूछ लिया। उन्होंने कहा,”आप कौनसी पब्लिकेशन से हो?” जैसे ही रिपोर्टर ने कहा कि वह BBC से है, रणबीर तुरंत बोले-अभी तो आपके यहां भी कुछ चल रहा है न आजकल, उसका क्या? पहले वो जवाब दो।” इसपर रिपोर्टर कहती हैं,”वो बताएंगे आराम से।” इसका जवाब देते हुए रणबीर कहते हैं,”तो मैं भी बताऊंगा आराम से।” रणबीर के मजेदार जवाब ने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया।

आपको बता दें कि शाहरुख खान की ‘पठान’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। वहीं डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 500 करोड़ रुपये कमाये हैं। फिल्म के प्रदर्शन के बारे में साझा करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा,”पांचवां शतक मारने के बाद,पठान भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।”

बात अगर रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म TJMM की करें तो ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज हो रही है। इसमें पहली बार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। हालांकि दोनों किसी भी प्रमोशन में एक साथ नहीं दिख रहे हैं।