Ranbir Kapoor and RK Studio: रणबीर कपूर के लिए यह साल कठिनाईयों से भरा रहा है। ‘संजू’ एक्टर के पिता ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे हैं। एक ओर ऋषि कपूर जहां कैंसर से जंग लड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कपूर खानदान को अपना ऐतिहासिक आरके स्टूडियो भी बेचना पड़ा। चेंबूर में दो एकड़ की इस प्रॉपर्टी को बेचने के लिए कपूर परिवार ने बेहद सोच समझकर फैसला लिया। आरके स्टूडियो के बिकने पर रणबीर कपूर का दर्द छलका है और उन्होंने एक इवेंट में अपने दिल की बात कही है।

रणबीर कपूर ने कहा कि यदि सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही उनके पिता भारत लौट सकते हैं। हाल ही में एक इवेंट में रणबीर ने कहा कि यह साल उनके लिए काफी मुश्किलों भरा रहा है। रणबीर ने कहा, ”मैं जितनी भी कोशिशें और इच्छा रखता हूं वो फिल्मों के लिए ही हैं। कुछ चीजें ऐसी हैं जिनका मुझ पर असर पड़ा है। रणबीर ने एक इवेंट में कहा, ”मेरे दादा जी (राज कपूर) के कारण आरके स्टूडियो था। हम सभी को दुख है कि अब ये स्टूडियो नहीं होगा। मुझे लगता है कि मैं फिल्मों का निर्माण और फिल्में बनाने की विरासत को आगे ले जाना चाहता हूं।”

करियर की बात करें तो रणबीर कपूर अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी। रणबीर, आलिया के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी लीड भूमिका में हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ इसी साल रिलीज होने वाली थी, हालांकि मेकर्स ने रिलीज डेट को आगे खिसका दिया है। इसके पीछे की वजह सलमान खान की ‘दंबग-3’ बताई जा रही है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)