रणबीर कपूर की फ़िल्म संजू का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है। फ़िल्म का टीज़र देखने के बाद से लोगों की इस फ़िल्म से काफी उम्मीदें भी बढ़ गई है। फ़िल्म को लेकर लोगों की दीवानगी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर संजू का टीज़र लॉन्च होते ही नं1 पर ट्रेंड कर रहा था और खबरों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में इस फ़िल्म का ऑफिशियल ट्रेलर भी रिलीज़ हो जाएगा। 30 मई को रणबीर कपूर की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, जहां संजू के टीज़र में रणबीर के अलग-अलग कैरेक्टर्स और ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस किया गया था वहीं इस फ़िल्म के ट्रेलर में दूसरे कलाकारों के बारे में भी जानने का भी मौका मिलेगा।
मनीषा कोईराला इस फ़िल्म में संजय दत्त की मां नरगिस का किरदार निभा रही हैं। वहीं सुनील दत्त का रोल परेश रावल निभा रहे हैं। इसके अलावा दिया मिर्जा ने संजय दत्त की पत्नी मान्यता का किरदार निभाया है। खास बात ये है कि संजय दत्त की ज़िंदगी पर बनी इस फ़िल्म में जिम सार्ब सलमान खान के किरदार को निभाते नज़र आएंगे। इस मल्टीस्टारर फ़िल्म में विकी कौशल, करिश्मा तन्ना और अनुष्का शर्मा भी ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे।
संजू, रणबीर के लिए बेहद ज़रूरी फ़िल्म है। वे एक चैट शो के दौरान कह भी चुके हैं कि इस फ़िल्म से उनकी काफी उम्मीदें जुड़ी हैं क्योंकि वो काफी समय से एक बड़ी हिट की तलाश में है। वहीं फ़िल्म के निर्देशक राजकुमार ने कहा था कि रणबीर को इस फ़िल्म के लिए इसलिए कास्ट किया गया क्योंकि वे एक बेहतरीन एक्टर हैं और इस समय उनकी एकदम सही उम्र हैं जब वे इस किरदार को निभा सकते थे। उन्हें एक ऐसे एक्टर की तलाश थी जो 21 साल के लड़के के रोल को भी रियलिस्टिक अंदाज़ में निभा सके क्योंकि ये वही उम्र थी जब संजय को रॉकी फ़िल्म मिली थी और वे ड्रग्स की दुनिया में फंसते चले गए थे। ‘संजू’ 29 जून को रिलीज़ होने जा रही है।