साल 2016 में आई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म में वैसे तो अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर की कहानी दिखाई गई थी, लेकिन इस फिल्म में सारी लाइमलाइट ऐश्वर्या राय ने लूटी थी। उनकी एक्टिंग और लुक्स के लोग दीवाने हो गए थे। इस फिल्म में उन्होंने अपने से कई साल छोटे रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन किए थे, जो काफी चर्चा में भी रहे। इन सीन को शूट करना ऐश्वर्या राय के लिए आसान था, लेकिन रणबीर कपूर के लिए ये काफी मुश्किल हो गया था। एक इंटरव्यू में खुद एक्टर ने इसके बारे में बताया है।
रणबीर कपूर की छवि शुरुआत से ही रोमांटिक हीरो वाली रही है। उन्होंने सोनम कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस किया है। फिर भी ऐश्वर्या राय के साथ इंटीमेट सीन शूट करते वक्त उनके हाथ पैर कांपने लगे थे। एक इंटरव्यू में रणबीर ने इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा, “ऐश्वर्या के साथ रोमांस करते समय मैं काफी नर्वस हो गया था। मेरे हाथ कांप रहे थे, मैं उनके गालों पर हाथ नहीं लगा पा रहा था, मुझे बहुत ज्यादा शर्म आ रही थी।”
ऐश्वर्या राय ने था टोका
रणबीर ने बताया कि जब वह सीन शूट नहीं कर पा रहे थे तो ऐश्वर्या ने उन्हें टोक दिया था। उन्होंने कहा था कि ये सिर्फ एक्टिंग है और इसमें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। रणबीर को इसके बाद हिम्मत मिली थी। एक्टर ने कहा, “फिर मैंने सोचा ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगा तो मैंने मौके पर चौका मार दिया।”
बता दें कि रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय की मुलाकात साल 1999 में आई फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ के सेट पर हुई थी। रणबीर कपूर ने इस फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था और ऐश्वर्या इसमें लीड थीं। इस फिल्म के दौरान रणबीर और ऐश्वर्या के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी।
इसके बारे में भी रणबीर कपूर ने इंटरव्यू में बताया था। उन्होंने कहा था कि जब वह ‘आ अब लौट चलें’ के सेट ऐश्वर्या से मिले थे, तभी उनका सपना हकीकत होना शुरू हो गया था। उस वक्त वह जानते थे कि ऐश्वर्या राय लेजेंड हैं, लेकिन वह पहले ही दिन उनके दोस्त बन थे। उस वक्त रणबीर 14-15 साल के थे।
रणबीर ने कहा,”हर कोई मुझे बच्चे की तरह ट्रीट कर रहा था लेकिन ऐश ने मुझे बराबर का दर्जा दिया। हम मिलते थे कभी-कभी फिल्मी पार्टीज फैमिली फंक्शन में। लेकिन मुझे विश्वास है कि अगर मेरी और ऐश्वर्या की और मुलाकातें होती तो हमारी और अच्छी दोस्ती होती, बेहतर कनेक्शन होता।”