दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने बहुत छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। ऋषि कपूर ने बताया था कि उनकी पहली फिल्म बॉबी के हिट होने के बाद स्टारडम उनके सिर चढ़ गया था। उस समय उनकी उम्र भी बहुत कम थी। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम किया। साल 1987 में ‘ITMB शोज़’ को दिए एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने बताया था कि उनके पिता बहुत बिजी रहते थे।
ऋषि कपूर ने कहा था, ‘मेरे पिता बहुत बिजी रहते थे। कई दिनों तक तो हम उनसे मिल भी नहीं पाते थे। क्योंकि सुबह हम स्कूल जाते थे और शाम को पिता जी घर नहीं होते थे। जब पिता जी आते थे तो हम सो जाते थे। ऐसा ही मेरे बेटे के साथ भी है। मैं रणबीर को भी कई दिनों तक नहीं देख पाता हूं।’ रणबीर कपूर और ऋषि कपूर के बीच रिश्तों को लेकर तल्खियां कई बार नज़र आई थीं।
अभिषेक बच्चन ने इससे जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया था। अभिषेक ने बताया था कि ऋषि कपूर अपने बेटे के बारे में जानकारी लेने के लिए गॉसिप वेबसाइट पढ़ा करते थे। वेबसाइट Film Companion से बातचीत में अभिषेक बच्चन ने कहा था, ‘मैं और ऋषि कपूर शिमला में फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे। एक सुबह मैं उनके कमरे में गया क्योंकि हम साथ कॉफी पिया करते थे। एक बार कमरे में गया और वह लुंगी में बैठे हुए थे, उन्होंने छोटा सा चश्मा पहना हुआ था और कंप्यूटर की तरफ देख रहे थे। मुझे ये पीछे से देखने में बेहद क्यूट लगा।’
30 अप्रैल 2020 को हुआ था ऋषि कपूर का निधन: अभिषेक बच्चन ने आगे बताया था, ‘मैंने तो उस वेबसाइट का नाम तक नहीं सुना था। मैंने उनसे पूछा कि आप ये वेबसाइट क्यों पढ़ रहे हो तो उन्होंने कहा था कि यहीं तो मैं पता कर सकता हूं कि रणबीर की लाइफ में आजकल क्या चल रहा है। मैं ये सुनकर चौंक भी गया कि इस व्यक्ति की लाइफ में कोई फिल्टर नहीं है। उनके दिल में जो होता था सीधा कह देते थे।’ एक बार रणबीर कपूर से भी अपने पिता से रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया था।
रणबीर ने इसके जवाब में कहा था कि मेरे अपने पिता से वैसे ही रिश्ते हैं जैसे मेरे पिता के अपने पिता से थे। रणबीर ने कहा था कि मैं अपनी मां के बेहद करीब हूं और उनसे काफी बातें भी शेयर करता हूं। स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट की मानें तो रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर से अलग रहा करते थे। ऋषि कपूर का लंबी बीमारी के बाद 30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था।