रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही फिल्म ‘एनिमल’ के जरिए साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। हाल ही में इसका टीजर वीडियो रिलीज किया गया, जिसमें अनिल कपूर लेकर रश्मिका, रणबीर और बॉबी देओल की झलक देखने के लिए मिली है। इसके टीजर के सामने आने के बाद फैंस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म के लिए रणबीर ने अपनी फीस में 50 फीसदी से ज्यादा की कटौती की है।
रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर मुख्यतः एक फिल्म के लिए करीब 70 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं लेकिन, ‘एनिमल’ को लेकर बताया जा रहा है कि एक्टर ने इसके लिए 50 फीसदी तक अपनी फीस को कम किया है। रणबीर कपूर ने इसके लिए करीब 30-35 करोड़ रुपए लिए हैं। फीस कम करने के पीछे की वजह को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने इसलिए कम चार्ज किया है ताकि उनकी गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म के प्रोडक्शन वैल्यू को बेहतर बनाया जा सके। इसके साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो अगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया तो इसके मुनाफे में उनकी हिस्सेदारी होगी। हालांकि, हिस्सेदारी कितनी होगी इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।
अनिल कपूर समेत इन्होंने ली इतनी फीस
वहीं, ‘एनिमल’ के लिए बाकी स्टारकास्ट की फीस की बात की जाए तो खबरों में बताया जा रहा है कि इसके लिए सबसे कम फीस लेने वाले एक्टर अनिल कपूर हैं। इसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल अदा किया है और कथित तौर पर उन्हें मूवी के लिए करीब 2 करोड़ मिले हैं। इसके साथ ही रश्मिका मंदाना को भी इसके लिए काफी कम फीस मिली है। सियासत की रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि ‘एनिमल’ के लिए उन्हें करीब 4 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
इसके अलावा फिल्म में बॉबी देओल भी हैं। टीजर में उनका लुक और ट्रांसफॉर्मेशन काफी चर्चा में रहा है। फिल्म में उनका किरदार अभी तक रिवील नहीं किया गया है और बताया जा रहा है कि इसके लिए उन्हें 4-6 करोड़ रुपए मिले हैं। हालांकि, अभी तक मूवी के लिए स्टार्स की फीस को लेकर अभी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।