पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही हैं कि नितेश तिवारी ‘रामायण’ फिल्म बनाने वाले हैं और उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस मूवी में अभिनेता रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं और साई पल्लवी माता सीता के रोल में नजर आएंगी। सेट से उनकी फोटोज भी कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब इस मूवी से जुड़ा एक नया और बड़ा अपडेट सामने आया है।

पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि रणबीर फिल्म में एक नहीं, बल्कि डबल रोल निभाने वाले हैं। वहीं, नितेश के इस मेगा प्रोजेक्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की एंट्री भी हो गई है।

डबल रोल में दिखेंगे रणबीर कपूर

रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि अभिनेता पहला रोल भगवान राम का निभाने वाले हैं और दूसरा रोल परशुराम का प्ले करेंगे। दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि परशुराम का रोल काफी छोटा है, लेकिन मेकर्स चाहते हैं कि उन्हें भी पर्दे पर दिखाया जाए। ऐसे में यह तय किया गया कि उनका रोल भी रणबीर ही प्ले करेंगे। हालांकि, मेकर्स उन्हें परशुराम के रोल में ऐसा लुक देना चाहते हैं कि वह किसी के पहचान में ना आए।

बिग बी भी होंगे फिल्म का हिस्सा

वहीं, इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन की एंट्री भी हो गई है। हालांकि, मूवी में वह कोई किरदार नहीं निभाएंगे, बल्कि जटायु के किरदार को अपनी आवाज देंगे। इसके साथ ही मेकर्स ने बिग बी की आंखों को स्कैन भी किया है, जिसका इस्तेमाल वह वीएफएक्स के जरिए जटायु के किरदार को बिल्कुल रियल दिखाने में करेंगे।

बता दें कि रामायण में जटायु का भी बेहद अहम किरदार है। जब माता सीता का हरण हुआ था उस समय उन्हें बचाने की कोशिश करते हुए जटायु को अपने पंख देने पड़े थे।

अन्य रोल में नजर आएंगे ये स्टार्स

इसके साथ ही रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में यश रावण का किरदार, सनी देओल हनुमान का रोल, रवि दुबे लक्ष्मण, कैकेयी लारा दत्ता, रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा, अरुण गोविल दशरथ समेत कई स्टार्स नजर आ सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म साल 2026 तक थिएटर्स में दस्तक दे सकती है।