रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दोनों की शादी इस वक्त इंटरनेट का हॉट टापिक बनी हुई है। आलिया ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। आलिया ने अपनी शादी के जोड़े साथ हेवी ज्वेलरी और नो-मेकअप लुक लिया है। बावदूद इसके वो किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। एक्ट्रेस ने सब्यासाची की डिजाइन साड़ी पहनी है और सिर पर हेवी दुपट्टा ओढ़ा है।

आलिया ने हाथ से रंगी हुई हाथीदांत की ऑर्गेन्जा साड़ी पहनी थी। जिस पर महीन कढ़ाई का काम किया गया था। इसके साथ उन्होंने सब्यसाची हेरिटेज ज्वैलरी पहनी थी। आलिया ने हाथ में मोती जड़े कड़े पहने थे।

मंगलसूत्र में दिखा रणबीर का नाम: आलिया के शादी के जोड़े से लेकर जेवर तक सब अपने में खास हैं। उनके मंगलसूत्र की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गोल्ड की चेन में काले मोतियों के साथ उसमें डायमंड पेंडेंट भी था। जो रणबीर से जुड़ा है। मंगलसूत्र में इनफिनिटी साइन था और रणबीर का मूलांक आठ है और जिसका अनंत चिन्ह (infinity sign)है।

रणबीर ने पहनाई खूबसूरत डायमंड रिंग: आलिया-रणबीर की शादी के वक्त केक कटिंग सेरेमनी भी हुई। केक काटते वक्त आलिया के हाथ में हीरे की अंगूठी देखी गई। जो रणबीर ने उन्हें पहनाई है। आलिया की सगाई की अंगूठी किसी ड्रीम रिंग से कम नहीं है।

बता दें कि आलिया और रणबीर एक दूसरे को पिछले पांच साल से डेट कर रहे थे। आलिया ने शादी की तस्वीरों के साथ रणबीर के लिए प्यारा सा कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा,”आज, घर पर अपने परिवार और दोस्तों से घिरे हुए हैं। जो हमारी पसंदीदा जगह है। – जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं। हमने शादी कर ली है।”

आगे रणबीर ने लिखा, ”हमारे पास पिछली बहुत यादें है, हम एक साथ और यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। वो यादें जो प्यार से भरी हों, आरामदायक खामोशी, मूवी नाइट्स, बचकाने झगड़े, वाइन डिलाइट और चाइनीज बाइट। हमारे जीवन में इस बहुत ही महत्वपूर्ण समय के दौरान सभी प्यार और प्रकाश के लिए धन्यवाद। जिसने इस पल को और भी खास बना दिया है। प्यार, रणबीर और आलिया।”