बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं और इस फिल्म के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं। रणबीर ने राजकुमार हिरानी की इस फिल्म के लिए 13 किलो वजन भी बढ़ाया हैं। बताया जा रहा है रणबीर इस फिल्म में कई अलग—अलग लुक्स में नजर आएंगे। हाल ही में खबर आई थी कि रणबीर कपूर नच बलिए सीजन-8 में करण टेकर के साथ ओपनिंग एपिसोड होस्ट करने वाले हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि वह शो के ओपनिंग एपिसोड में अपने हिट नंबर्स पर परफार्म भी करेंगे।

शो के आॅग्रेनाइजर्स ने एक स्टेटमेंट रिलीज कर इस बात को कंफर्म किया था, जिसमें कहा गया था कि रणबीर नच बलिए-8 के इस ग्रैंड ओपनिंग एपिसोड के लिए एकदम पर्फेट हैं। रणबीर एक नैचुरल डांसर हैं और वह अपनी डांस परफॉर्ममेंस के जरिए वह एक बेंचमार्क छोड़ेगें जो सभी जोड़ियों को पूरे सीजन तैयारी करने के लिए मददगार होगा। अगर सारी चीजें सही रही तो रणबीर इस वीक शूटिंग करेंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि रणबीर 25 मार्च को इस एपिसोड के लिए शूटिंग करेंगे। मगर रणबीर के स्पोकपर्सन ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान रणबीर के स्पोकपर्सन ने बताया कि रणबीर कोई टीवी शो नहीं करने वाले हैं और किसी टीवी शो के लिए बात नहीं हुई है। यह सारी खबरें निराधार हैं। रणबीर फिलहाल संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिया मिर्जा, मनीषा कोइराला, परेश रावल, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा नजर आएंगें। जल्द ही उनकी फिल्म जग्गा जासूस रिलीज होने वाली हैं।

अनुराग बासु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ दिखाई देंगी। खबर है कि संजय दत्त की बायोपिक के बाद रणबीर अयान मुखर्जी की फिल्म ड्रैगन में काम करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट नजर आएंगे। अयान मुखर्जी के साथ रणबीर फिल्म वेकअप सिड और ये जवानी है दिवानी में काम कर चुके हैं।