Deepika Padukone and Ranbir kapoor: दीपिका पादुकोण एक्टिंग के अलावा अपने रिलेशनशिप के कारण भी चर्चा में रह चुकी हैं। फिलहाल दीपिका रणवीर सिंह से शादी कर खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं। हालांकि रणवीर सिंह से पहले दीपिका का नाम रणबीर कपूर और सिद्धार्थ माल्या समेत कई सितारों संग जुड़ चुका है। हालांकि दीपिका ने कभी भी ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात नहीं की। लेकिन एक इंटरव्यू में दीपिका ने रणबीर कपूर से ब्रेकअप को लेकर कई बातें साझा की थीं।

दीपिका पादुकोण साल 2010 में सोनम कपूर के साथ काफी विद करण के चैट शो का हिस्सा बनीं थीं। इस दौरान करण ने दीपिका ने रणबीर कपूर को लेकर सवाल पूछा था। जवाब में दीपिका ने कहा, ”आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है कि कुछ चीजों ने काम नहीं किया। लेकिन आज को देखते हुए ऐसा लगता है कि कुछ चीजें बेहतरी के लिए होती हैं।” दीपिका ने आगे कहा था कि वह रणबीर से ब्रेकअप के बाद ज्यादा खुश और पॉजिटिव रहने लगी हैं। दीपिका ने कहा, ”मुझे लगता है कि वह एक शानदार दोस्त, अच्छा इंसान है लेकिन मुझे लगता है कि उसे बॉयफ्रेंड की स्किल पर काम करना चाहिए।”

उस दौरान सोनम कपूर और रणबीर कपूर का नाम भी जुड़ रहा था। कहा जाता है कि ‘सवांरिया’ फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। हालांकि सोनम कपूर ने इन खबरों को इंकार करते हुए रणबीर को एक अच्छा दोस्त बताया था। सोनम ने रणबीर को लेकर कहा था, ”मैं ईमानदारी कहूं तो वह एक अच्छा लड़का और अच्छा दोस्त है। उसके पास संस्कार भी हैं। मैं रणबीर और उनके परिवार को भी जानती हूं। एक बॉयफ्रेंड के तौर मैं उसे नहीं जानती। हालांकि उसने दीपिका के साथ 2 साल गुजारे हैं।”

करियर की बात करें तो दीपिका पादुकोण इन दिनों ‘छपाक’ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एक एसिड अटैक सर्वाइवर का रोल अदा किया है। फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी। वहीं रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रहाम्स्त्र’ रिलीज होने वाली है।