Animal First Poster Release: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने नए साल के मौके पर फैंस को खास गिफ्ट दिया है। जी हां रणबीर (Ranbir Kapoor Animal Poster) की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल'(Animal) का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है।

पोस्टर में रणबीर (Ranbir Kapoor) का एकदम अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। एक्टर के इस लुक को देखर फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं,और फिल्म का बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं।

‘एनिमल'(Animal) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Movies) के अलावा अनिल कपूर,(Anil Kapoor) रश्मिका मंदाना,(Rashmika Mandanna) बॉबी देओल (Bobby Deol) और तृप्ति डिमरी जैसे सितारे नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिल्म में दिखेगा रणबीर का खूंखार अंदाज

फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर टी-सीराज के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है। पोस्टर में रणबीर का साइड लुक दिखाई दे रहा है। वह खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। उनके हाथ पूरे खून से सने हैं। पोस्टर में देखा जा सकता है कि वह मुंह में सिगरेट रख उसे जला रहे है। उनके हाथ में कुल्हाड़ी है। बढ़े बाल और दाढ़ी के साथ नाक और गाल से खून रहा है। पोस्टर जारी करते हुए टी-सीरीज की तरफ से कैप्शन में लिखा है, ‘2023 में तैयार रहें। यह ‘एनिमल’ का साल है।’इस पोस्टर को एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है। उन्होंने इसके साथ लिखा है, ‘एनिमल का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। मैं बेहद उत्साहित हूं। आप भी देखिए।’

फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

क्राइम ड्रामा फिल्म से सामने रणबीर का ऐसा लुक पहले कभी नहीं देखने को मिला। फिल्म का पोस्टर सामने आते ही फैन्स बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे है और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। हिमांशी नाम की यूजर ने लिखा कि 2023 शुरू होते ही इतना बड़ा धमाका। एक अन्य ने लिखा एकदम कड़क। एक यूजर ने लिखा कि ‘भाई क्या ही बॉडी है।’ संजू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कबीर सिंह और पुष्पा दोनों कैरेक्टर्स का मिक्स क्यों लग रहा है।’