सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी होने के अलावा गौरी खान ने अपनी एक अलग इमेज बनाई है। वो एक जानी मानी इंटीरियर डेकोरेटर हैं। गौरी ने हाल ही में रणबीर कपूर के बांद्रा के पाली हील पर मौजूद नए घर को सजाया था। एक्टर अक्टूबर महीने में अपने नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं। वो किंग खान की पत्नी के प्रति बहुत ज्यादा कृतज्ञ हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें अपना नया घर सेट करने में अपनी दक्षता प्रदान की है। गौरी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस लेटर को पोस्ट किया है। गौरी रणबीर के शब्दों से काफी टच हुई हैं। गौरी को यह बहुत अच्छे से पता है कि किसी घर को घर कैसे बनाया जाता है। रणबीर के घर से पहले उन्होंने अपने घर मन्नत को डेकोरेट किया था। इसके अलावा वो कई सेलिब्रिटिज का घर सजा चुकी हैं।

रणबीर कपूर ने पत्र में लिखा है- गौरी के साथ काम करके काफी प्रेरणा और आन्नददायक अनुभव मिला। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अपने पहले घर को किस तरह से सजाउं लेकिन गौरी के साथ काम करना अमेजिंग था क्योंकि हर परिस्थिति में सबकुछ मेरा पर्सनल और मेरे टेस्ट का था। कुछ समय पहले गौरी खान ने अपने पति और बेटे अबराम की स्पेशल फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस तस्वीर में अबराम पिता शाहरुख खान के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को स्पेशल इफेक्ट्स के साथ एडिट किया हुआ है।

गौरी ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘Famous enough to be caricatured…’ शाहरुख और अबराम की यह जो तस्वीर बनाई गई है, यह उस वक्त की है, जब शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स का टी20 मैच देखने पहुंचे थे। साथ ही बता दें, शाहरुख को फेमस आर्टिस्ट सेनी ने उनका ही स्कैच भी गिफ्ट किया था।

शाहरुख ने इस गिफ्ट का जिक्र अपने ट्विटर अकाउंट पर भी किया है। उन्हें आर्टिस्ट और गिफ्ट के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘Met the very talented @XenyArt . She always makes me look beautiful. Thank u. Ur art is marvellous & so r u’ शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म इम्तियाज अली की द रिंग है।