हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर का जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाया जाएगा। ऋषि कपूर के बेटे का यह 34वां जन्मदिन होगा। असल में रणबीर का यह बर्थडे इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार रणबीर के साथ-साथ यह उनकी चाची रिमा जैन का भी जन्मदिन होगा। रिमा इस साल 60 साल की हो जाएंगी। कपूर खानदान के टेस्ट और च्वॉइस के मुताबिक इस अनूठे मौके को साउथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में प्लान किया जा रहा है। इस मौके पर ऋषि कपूर के परिवार के करीबी करण जौहर और फराह खान के भी मौजूद होने की उम्मीद है। लेकिन जिस चीज के इस पार्टी में चार चांद लगाने की बात चर्चा में है वह हैं, खान परिवार की बहू करीना कपूर खान। उनके भी इस पार्टी में मौजूद होने की बातें कहीं जा रही हैं।

प्रेगनेंट करीना ने अपने इन दिनों को यादगार बनाने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा है और बेबी बंप के साथ हर पार्टी, फंक्शन और शो में उन्होंने भाग लिया है। गौरतलब है कि रणबीर और करीना बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और अपने सभी अनुभव शेयर करते रहे हैं। हाल ही में करीना ने रणबीर के लिए एक वीडियो मैसेज भी पोस्ट किया था जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। एक अंग्रेजी साइट के सूत्रों के मुताबिक करीना के इस फंक्शन में शामिल होने की पूरी संभावना है। यदि ऐसा होता है तो यह एक बहुत ही रॉकिंग मौका होगा क्योंकि खूब जमेगा रंग जब मिलेंगे खान और कपूर परिवार।

Ranbir Kapoor, Ranbir Kapoor flat purchase, Ranbir Kapoor buys Pali Hill flat, Pali Hill, Vastu building, Bandra building, Rs 35 crore flat, Rs 35 crore Pali Hill flat, Pali Hill realty prices, Bollywood actor, Jagga Jasoos, Mumbai news, Mumbai news बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर[/caption]

READ ALSO: ‘फोर्स 2’ का फर्स्ट लुक जारी, बेहद एंग्री लुक में नजर आए जॉन अब्राहम