साल 2023 सिनेमा जगत के लिए काफी लकी साबित हुआ है। इस साल की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर नए रिकॉर्ड बनाए हैं। खासकर शाहरुख खान के लिए यह यह साल काफी खास रहा है। इस साल उनकी ‘पठान’ और ‘जवान’ जहां ब्लॉकबस्टर साबित हुईं, तो वहीं उनकी साल की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है।

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है। डंकी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं। इतने दिनों में शाहरुख खान की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बना लिए हैं। वहीं ‘डंकी’ प्रभास और नील प्रशांत की फिल्म ‘सालार’ को भी कांटे की टक्कर दे रही है।

इसके अलावा रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को रिलीज हुए एक महिने से अधिक का समय हो गया है, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है और हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है। संदीप रेड्डी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 900 करोड़ के क्बल में शामिल हो गई है। आइए जानते हैं प्रभास की सालार और ‘डंकी’ के कलेक्शन के बारे में।

‘डंकी’ ने की कितनी कमाई

शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने से क्लैश के बावजूद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है। तो वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 29.2 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते 160 करोड़ तो दूसरे हफ्ते में 46.25 करोड़ की कमाई की है। वहीं फिल्म ने रिलीज के तीसरे शुक्रवार को 2.25 करोड़, तीसरे शनिवार 3.5 करोड़, तीसरे रविवार 4.25 करोड़ और तीसरे सोमवार 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया। अब फिल्म का 20वें दिन यानी तीसरे मंगलवार के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के तीसरे मंगलवार को 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का अब कुल कलेक्शन  219.27 करोड़ रुपये हो गया है।

‘सालार’ ने 19वें दिन की कितनी कमाई

वहीं प्रभास की सालार की बात करें तो यह फिल्म शाहरुख खान की ‘डंकी’ के एक दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म तमिल तेलुगु सहित हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी और इसे साउथ के साथ नॉर्थ में भी ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन  90 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। पहले हफ्ते में इस फिल्म की कमाई 308 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 70.1 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब फिल्म की कमाई घटने लगी है।

‘सालार’ ने रिलीज के तीसरे शुक्रवार को 5.45 करोड़ तो तीसरे शनिवार 5.45 करोड़, तीसरे रविवार 6.05 करोड़ और तीसरे सोमवार को फिल्म ने 2.4 करोड़ का कारोबार किया। वहीं अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 397.80 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म के 18 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 18 दिनों में दुनियाभर से 694.32 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

900 करोड़ क्लब में शामिल हुई एनिमल

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के एक महीने बाद भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। रणबीर कपूर की एनिमल साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है। एनिमल ने पठान, गदर 2, सभी को पीछे छोड़ दिया है। ‘एनिमल’ ने रिलीज के 39वें दिन 36 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह देश में जहां फिल्‍म ने 550.86 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है, वहीं वर्ल्‍डवाइड इसने 900.50 करोड़ रुपये के ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।